रियाद : आईएनएस, इंडिया
मक्का मुकर्रमा में मस्जिद हराम की सदारत आम्मा के फन्नी, अमली और देखभाल उमूर के अंडर सेक्रेटरी इंजीनर सुलतान बिन अलकरशी ने कहा है कि सऊदी अरब में स्कूल की छुट्टियों में मस्जिद हराम में आने वालों की तादाद बढ़ जाती है। इसे देखते हुए मस्जिद हराम की तकनीकी और आॅपरेशनल खिदमात के निजाम में तौसीअ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मुकद्दस तरीन मस्जिद में आने वालों की सहूलयात की फराहमी के लिए मस्जिद हराम में मौजूद इलेक्ट्रीकल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक सहूलयात की कारकर्दगी और आॅपरेशनल सलाहीयत को बढ़ाया गया है। नमाज और तवाफ के लिए खास मुकामात को तैयार कर दिया गया है ताकि बैतुल्लाह शरीफ आने वालों के लिए इबादत के माहौल के आला मेयार को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा, एजेंसी ने सीढ़ियों, बर्की लिफ्ट और आॅप्रेटर्ज की मौजूदगी को यकीनी बनाया है। रैंप और पुल तैयार हैं। आडीयो सिस्टम और लाउडस्पीकर की हिफाजत को यकीनी बनाया गया है।
नमाज-ए-जुमा से कब्ल ही लाउडस्पीकर और इससे मुताल्लिक आलात की दुरुस्ती के तकनीकी टेस्ट मुकम्मल कर लिए गए हैं। नमाज-ए-जुमा के खुतबा से मुताल्लिक साउंड आउटलेट्स को भरपूर तैयार कर दिया गया है। उन्होंने मजीद कहा कि एजेंसी ने अजीम मस्जिद में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को भी तैयार कर दिया है, नमाज के मुकामात पर दर्जा हरारत की पैमाइश और तमाम एयर कंडीशनिंग यूनिट्स के काम को यकीनी बनाया गया है। तमाम वुजू खानों और बैत-उल-खला में पानी की फराहमी समेत दीगर सहूलयात की फराहमी यकीनी बना दी गई है।
अलकरशी के मुताबिक सदारत आम्मा के सदर शेख डाक्टर अब्दुर्रहमान अलसदीस की हिदायत के मुताबिक जामा मस्जिद की तामीरात और सेहन में साउंड, लाइटिंग और वेंटीलेशन सिस्टम की देखभाल के लिए चौबीस घंटे काम जारी है।
आज पढ़ें :
- प्रोफेसर ने मुस्लिम तालिब-ए-इल्म को दहशतगर्द कहा, इंक्वायरी शुरू
- अमरीका में एवीयन फ्लू से पोल्ट्री फार्मज में तबाही, पांच करोड़ से ज्यादा मुर्गियां हलाक
- फीफा वर्ल्ड कप : मैच देखना जायज या नाजायज, फतवा जारी
- समलैंगिकता, शराब और नंगेपन पर पाबंदी, बीयर बारों ने वर्ल्ड कप का किया बायकाट
- सऊदी अरब से नाकाबिल-ए-यकीन शिकस्त के बाद मेस्सी का बयान
- श्रद्धा कत्ल केस : आफताब को ले जाने वाली गाड़ी पर हमला
- जब लाश के टुकड़े फ्रीज में थे, दूसरी लड़कियां वहां आती रही थी
- मां-बेटे ने बाप की लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में रखे, आधी रात फेंकते थे
- भारत जोड़ो यात्रा में भगदड़, जब गिर पड़े दिग्विजय सिंह
- यात्रा ने मुल्क की सियासत का मंजरनामा बदल दिया : कांग्रेस
- कददावर लीडर आजम का पुलिस पर परेशान करने का इल्जाम