Top News

प्रदेश की तीनों वर्गों की बेटियों ने किया सेमी फाइनल में प्रवेश


नई तहरीक : दुर्ग।
 

नागपुर में आयोजित 19वीं सब जूनियर बालिका, 25 वीं जूनियर बालिका तथा 23 सीनियर महिला राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप 2022-23 के तीसरे दिन भी छत्तीसगढ़ ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए तीनो वर्गों में अच्छा खेलते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश कर एक तरफा जीत हासिल की। 

साइकिल पोलो फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार तथा छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे ने बताया कि पहला मैच सब जूनियर बालिका में छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें छग ने 11 के मुकाबले 0 गोल के साथ एक तरफा जीत हासिल की। टीम की इसीता ने 5 गोल, चाहत 2 गोल, खुशबू 2 गोल, रोचिका 1 गोल तथा पायल ने 1 गोल किया। दूसरा लीग मैच जूनियर वर्ग में छग व उत्तर प्रदेश के मध्य हुआ जिसमे 0 के मुकाबले 10 गोल कर टीम ने जीत हासिल की। टीम की पूनम ने 4 गोल, खुशबू 3 गोल, सुषमा 1 गोल व शैली ने 1 गोल किया। 

सब जूनियर बालिका का क्वाटर फाइनल मैच तमिलनाडू के साथ खेला गया जिसमें छग की इसिता ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल, चाहत ने 3 तथा खुशबू साहू ने 2 गोल किए। जूनियर बालिका का क्वाटर फायनल कर्नाटक के साथ हुआ जिसमें 0 के मुकाबले 11 गोल कर छग ने जीत हासिल की जिसमे खुशबू ने शानदार 6 गोल, ज्योति ने 3, सुषमा व पूनम ने एक-एक गोल किए। सीनियर महिला का कॉटरफाइनल मैच कर्नाटक के साथ हुआ जिसमे छग ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 1 के मुकाबले 9 गोल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया जिसमे लक्ष्मी ने 5 गोल, अनीता ने 3 गोल व खुशबू ने 1 गोल किए।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने