File Photo अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी
अहमदाबाद : आईएनएस, इंडिया
अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने इतवार को उन सियासी जमातों पर हमला किया, जो इंतिखाबात में मुस्लिम खवातीन को टिकट देती हैं।
अहम बात ये है कि इससे पहले शाही इमाम ने हफ़्ता को गुजरात इंतिखाबात के हवाले से एक पैगाम शेयर किया था जिसमें उन्होंने मुस्लमानों से अपील की कि वो मुत्तहिद होकर वोट दें। इतवार को मीडीया से बातचीत के दौरान शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग इस्लाम को कमजोर करना चाहते हैं, वो मुस्लिम खवातीन को इंतिखाबी टिकट देते हैं। ऐसे लोग इस्लाम के खिलाफ हैं। उनका मजीद कहना था कि क्या कोई आदमी नहीं बचा, जिसे इलेक्शन लड़ने के लिए टिकट दिया जाए।
शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अगर आपने इस्लाम का मुआमला उठाया है, तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपने एक भी औरत को नमाज के दौरान नहीं देखा, इस्लाम में सबसे अहम चीज नमाज है। अगर औरतों का इस तरह लोगों के सामने आना जायज होता तो उन्हें मस्जिद से ना रोका जाता। उन्होंने मजीद कहा कि मुस्लमान खवातीन को इंतिखाबी मैदान में उतारने वाले इस्लाम से बगावत कर रहे हैं। हमारे मजहब में मर्दों की कोई कमी नहीं। इससे कबल इमाम ने कहा कि 2012 में अहमदाबाद की जमाल पुरा सीट पर भी मुस्लिम वोटों की तकसीम की वजह से बीजेपी ने कब्जा कर लिया था।