Top News

फारूक अब्दुल्लाह दोबारा नेशनल कान्फे्रंस के सदर मुंतखब

 

डाक्टर फारूक अब्दुल्लाह दुबारा नेशनल कान्फ्रेंस के सदर मुंतखब
श्रीनगर : आईएनएस, इंडिया 

रुक्न पार्लियामेंट और सीनीयर रहनुमा डाक्टर फारूक अब्दुल्लाह दुबारा नेशनल कान्फ्रेंस के सदर मुंतखब कर लिए गए हैं। 

जराइआ के मुताबिक पार्टी के सदराती इंतिखाबात पीर को पार्टी हेडक्वार्टर नवा-ए-सुब्ह में मुनाकिद हुए। सदर मुंतखब होने के बाद डाक्टर फारूक ने पार्टी के लीडरों और अराकीन से खिताब भी किया। ये इंतिखाब श्रीनगर में पार्टी के बानी (फाउंडर) शेख अब्दुल्लाह के 117वीं यौम-ए-पैदाइश के मौका पर उनके मजार हजरत बल में हुआ। तकरीब में पार्टी के सीनीयर लीडरान और अरकान ने शिरकत की और नया सदर मुंतखब किया। 

काबिल-ए-जिÞक्र है कि 88 बरस के डाक्टर फारूक अब्दुल्लाह ने गुजिशता हफ़्ते सदर के ओहदे से स्तीफा दिया था और कहा था कि वो सदर इंतिखाब के लिए खड़े नहीं होंगे। वाजेह रहे कि फारूक अब्दुल्लाह दहाईयों से नेशनल कान्फ्रेंस के सदर हैं और उन्होंने गुजिश्ता हफ़्ते पार्टी सदर दफ़्तर नवा-ए-सुब्ह में लीडरान-ओ-जामा के साथ मीटिंग के बाद अपने ओहदे से स्तीफा दिया था। फारूक अब्दुल्लाह को सन 1981 में उनके वालिद शेख अब्दुल्लाह ने सदर नामजद किया था और सन 2002 तक वो सदर रहे। सन 2002 में उमर अब्दुल्लाह को 2009 तक सदर मुंतखब किया गया था, ताहम सन 2009 के बाद फारूक अब्दुल्लाह ही लगातार पार्टी के सदर रहे। 

फारूक अब्दुल्लाह की दुबारा बतौर सदर नामजदगी एक ऐसे वक़्त में हुई है, जब मर्कज के जेर-ए-इंतिजाम इलाके जम्मू-ओ-कश्मीर में असेंबली इंतिखाबात मुनाकिद करने के लिए तैयारीयां की जा रही हैं।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने