Top News

वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर धमकीभरे पर्चे के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने वाले दो गिरफ्तार

निजी स्वार्थ और ईर्ष्या की वजह से जमगहन निवासी पिता-पुत्र ने दिए थे घटना को अंजाम 
बोजिया के स्थानीय व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाने रचा था षडयंत्र

नई तहरीक : रायगढ़

थाना छाल अंतर्गत ग्राम बोजिया में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर सूअर के सिर के साथ धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

5 दिसबंर को थाना छाल अंतर्गत ग्राम बोजिया के रहवासियों ने अज्ञात तत्वों द्वारा बोजिया के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल के सामने सूअर के कटे सिर के साथ धमकीभरा पत्र फेंके जाने की शिकायत की थी। रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 295, 507 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। मामला वर्ग विशेष की भावनाओं से जुड़ा होने के कारण संजीदगी से लेते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में छाल एवं साइबर सेल की टीम को दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। 

घटना ग्राम बोजिया वनांचल क्षेत्र होने के कारण टीम ने ह्यूमन हिंट के आधार पर लोगों से पूछताछ की। घटना दिनांक की रात दो लोगों को देखे जाने की सूचना के आधार पुलिस ने संदेहियों को  हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में संदेहियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई करने पर संदेहियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। 

बाजार लगाने से मना किया इसलिए दिया घटना को अंजाम

आरोपी बिरीच राम (50 वर्ष) ने बताया कि वह और उसका पुत्र कमलेश (22 वर्ष) छाल के बोजिया बाजार में सूअर के मांस का विक्रय करते हैं। उन्हें वहां सूअर का मांस बेचने से अन्य व्यापारियों द्वारा मना किया जाता था। बाजार ठेकेदार ने भी उन्हें वहां मांस बेचने से मना कर दिया था। जिससे हताश और क्षुब्ध होकर बदले की भावना से बाजार ठेकेदार और मांस दुकान लगाने वाले अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से 4 दिसंबर की रात बिरीच राम अपने पुत्र कमलेश खुंटे के साथ सूअर का सिर वर्ग विशेष के प्रार्थना स्थल के समीप एक धमकीभरे पर्चे के साथ फेंक कर भाग गए। आरोपियों का उद्देश्य वर्ग विषेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर स्थानीय मांस विक्रेताओं से बदला था। रायगढ़ पुलिस ने मामले में लोगों द्वारा संयम बरतने और वैधानिक कार्यवाही पर भरोसा जताते हुए शांति बनाए रखने को लेकर आभार प्रकट किया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और धमकीभरे पत्र को वैज्ञानिक परीक्षण हेतु जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफतारी एवं मामले का खुलासा करने में छाल पुलिस एवं साइबर सेल की प्रमुख भूमिका रही।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने