चेन्नई : आईएनएस, इंडिया
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के साथ ही पूरी दुनिया फुटबाल के महाकुंभ में समाई हुई है। हिन्दोस्तान में फीफा का बहुत ज्यादा जुनून है। केराला में इसके ज्यादा से ज्यादा परस्तार हैं।
हाल ही में केराला से एक खबर आई थी कि गांव वालों ने यहां फीफा वर्ल्ड कप देखने लिए 23 लाख का मकान खरीदा है। यही नहीं, गांव वालों ने उस घर को स्टेडीयम की तरह सजाया है। फीफा में शामिल तमाम ममालिक के झंडे वहां लगाए हैं और फुटबाल स्टार्ज मेस्सी और रोनालडो की तस्वीरें लगाई गई हैं।
ये मोहब्बत तबाह करने वाली
दूसरी ओर मुकामी मुस्लिम तंजीम ने फुटबाल के तईं इस किस्म की मुहब्बत को तबाहकुन करार दिया है। एसोसीएशन के सदर नासिर फैजी ने फुटबाल शायकीन की जानिब से अर्जेंटाइना के लियोनल मेस्सी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार जूनीयर के कट आउट पर इतनी रकम खर्च करने पर तशवीश (चिंता) का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि कतर में खेलों की वजह से तलबा की पढ़ाई में दिलचस्पी खत्म हो रही है।
यही नहीं, बल्कि उसने इसें गैर शरई भी कहा है। उन्होंने कहा कि फुटबाल के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का कट आउट लगा कर उनकी पूजा करना कलिमा तौहीद के सरासर मुनाफी है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो फुटबाल के खिलाफ हैं। खेल को खेल के जज्बे से ही देखना चाहिए। सिर्फ जिस्मानी तंदरुस्ती के लिए खेलों को फरोग देना चाहिए। वहीं मुस्लिम तंजीम के इस तब्सरा पर केराला हुकूमत का रद्द-ए-अमल भी सामने आया है। रियास्ती हुकूमत ने तंजीम के दलायल को मुस्तर्द (रद्द) किया है । रियास्ती वजीर-ए-तालीम ने कहा कि किसी को भी लोगों की जाती आजादी में मुदाखिलत का हक नहीं है।
सऊदी अरब से नाकाबिल-ए-यकीन शिकस्त के बाद मेस्सी का बयान
कहा, हम आइन्दा मैचों में बेहतरी करने की कोशिश करेंगे
दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने से कमजोर टीम सऊदी अरब से शिकस्त के बाद अर्जेनटाइना के कप्तान मेस्सी ने अपने जजबात और आगे बढ़ने के अज्म का इजहार किया है।
मैच के बाद गुफ़्तगु के दौरान मेस्सी का कहना था कि ये बहुत बड़ा धचका है, एक शिकस्त जो तकलीफ देती है, लेकिन हमें अपने आप पर भरोसा बरकरार रखना होगा। अर्जेटीना के कप्तान ने कहा कि ये ग्रुप हार मानने वाला नहीं है, हम मैक्सीको को हराने की कोशिश करेंगे। वाजेह रहे कि इस मैच में सऊदी अरब ने अर्जेटीना को 1.2 से हराया, मैच में मेस्सी केवल एक गोल कर पाए। मेस्सी का कहना था कि हम जानते हैं कि सऊदी अरब की टीम में अच्छे खिलाड़ी हंै। उन्होंने कहा कि हमने सऊदी अरबिया टीम की सलाहीयतों को लेकर होमवर्क किया था लेकिन शायद हमने कुछ जल्दी की। दूसरी जानिब अर्जेनटीना के मैनेजर का कहना था कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, अभी मैक्सीको और पोलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। उन्होंने कहा कि अब वक़्त है कि हम उठें और मैक्सीको का मुकाबला करें। वो यकीनन अच्छी टीम है।