काहिरा : आईएनएस, इंडिया
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक फतवा ने उस वक़्त तनाजा खड़ा कर दिया, जब फतवा में कहा गया कि वर्ल्ड कप के मैच देखना वक़्त, पैसे और मेहनत का जाया होने के सबब नाजायज है। उन्होंने कहा कि फुटबाल खेलना वक़्त और जिंदगी का जाया करना है, मैच देखना नामा-ए-आमाल को खराब करता है, तसव्वुरात को खलत-मलत करता और लोगों को अपने नफा की चीजों में मशगूल होने से फेरता है।
कम्यूनीकेशन साइट्स पर अपने जाती पेज पर एक वीडीयो के दौरान वर्ल्ड कप मैच देखने के हुक्म का जवाब देते हुए मजीद कहा कि वक़्त, मुस्लमान का सरमाया है, वक़्त और घंटों को जाए करने वालों का एहतिसाब किया जाएगा। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, फुटबाल का मैच देखने से देखने वाले को क्या फायदा, उन्होंने कहा कि फुटबाल में एक अहम नुक्ता ये है कि फुटबाल के दिलदादा अफराद अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रोल मॉडल के तौर पर लेते हैं और उस पर फखर करते हैं, हालाँकि वो शख़्स मजहब का दुश्मन भी हो सकता है।
हालांकि मिस्री दारुल अफ्ता ने फतवा पर फैसलाकुन रद्द-ए-अमल देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के मैचेज देखना जायज और मुबाह है। मिस्री दारुल अफता के फतावा के सेक्रेटरी खालिद इमरान ने कहा कि फुटबाल जो खेलों में से एक खेल है, के मैच देखना इस्लाम में समझी जाने वाली चीज है, नबी सल्लल्लाह अलैहि वसल्लम ने अपने सहाबा और अपनी अहलिया आईशा रजी अल्लाह अन्हा के साथ खेलों की मश्क की है, उन्होंने मजीद वजाहत करते हुए कहा कि फुटबाल एक खेल का मुआमला है जो जिस्म और दिमाग को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि फुटबाल ममनू नहीं बल्कि मुफीद है और दूसरी सकाफ़्तों (संस्कृति) को जानने में अपना किरदार अदा करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो कोई भी जिंदगी के किसी भी शोबे में कामयाब होना चाहता है, वो कामयाब लोगों की कहानियां जरूर देखे, इससे उनकी मजहबीयत पर कोई फर्क़ नहीं पड़ता।
सऊदी अरब के स्टार फुटबॉलर का कामयाब आपरेशन
रियाद : कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेटाइना के खिलाफ ममलकत के तारीखी मैच के दौरान शदीद जखमी होने वाले सऊदी फुटबॉलर यासर अलशहरानी को मजीद ईलाज के लिए एयर लिफ़्ट कर रियाद पहुंचाया गया था जहां उनकी कामयाब सर्जरी की गई।
ग्रीन फालकंज के टवीटर पर पोस्ट एक बयान में कहा गया कि फुटबॉलर यासर अलशहरानी को बुध की सुबह दोहा के हमद मेडीकल सिटी से रियाद के नेशनल गार्ड हस्पताल मुंतकिल किया गया जहां उनकी सर्जरी की गई है। वाजेह रहे कि अर्जंटाईना के खिलाफ मैच के दौरान यासर अलशहरानी सऊदी गोलकीपर मुहम्मद अलावेस से टकरा गए थे जिसके नतीजे में उनका जबड़ा और बाएं चेहरे की हड्डियां टूट गई थी। यासर अलशहरानी को मैच खत्म होने से चंद लम्हे कब्ल स्ट्रेचर के जरीये दोहा के हम्माद मेडीकल सिटी के एक हस्पताल ले जाया गया। उन्होंने एक विडियो पैगाम में अपने हिमायतियों को इतमीनान दिलाया है कि वो खतरे से बाहर हैं। स्टार सऊदी फुटबॉलर ने कहा कि मैं खैरीयत से हूँ अल्लाह-तआला आप सबको सेहत-ओ-आफियत से रखे। आप लोगों की दुआएं मेरे लिए बड़ा सरमाया हैं।
आज पढ़ें :
- मस्जिद हराम में आॅपरेशनल सहूलयात में इजाफा, ताकि इबादत की अदायगी में आसानी हो
- प्रोफेसर ने मुस्लिम तालिब-ए-इल्म को दहशतगर्द कहा, इंक्वायरी शुरू
- अमरीका में एवीयन फ्लू से पोल्ट्री फार्मज में तबाही, पांच करोड़ से ज्यादा मुर्गियां हलाक
- समलैंगिकता, शराब और नंगेपन पर पाबंदी, बीयर बारों ने वर्ल्ड कप का किया बायकाट
- सऊदी अरब से नाकाबिल-ए-यकीन शिकस्त के बाद मेस्सी का बयान
- श्रद्धा कत्ल केस : आफताब को ले जाने वाली गाड़ी पर हमला
- जब लाश के टुकड़े फ्रीज में थे, दूसरी लड़कियां वहां आती रही थी
- मां-बेटे ने बाप की लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में रखे, आधी रात फेंकते थे
- भारत जोड़ो यात्रा में भगदड़, जब गिर पड़े दिग्विजय सिंह
- यात्रा ने मुल्क की सियासत का मंजरनामा बदल दिया : कांग्रेस
- कददावर लीडर आजम का पुलिस पर परेशान करने का इल्जाम