Top News

आचार्य श्री का मंगल आगमन

 

नई तहरीक : दुर्ग 

बुधवार को स्टेशन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में अचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज सत्संग का मंगल आगमन हुआ। इस मौके पर समाज के धर्म प्रेमी बंधुओं ने पाद प्रक्षालन व आरती कर जय घोष से संत श्री का स्वागत किया। मंदिर जी के दीपक जैन, महेश बोहरा, हरिप्रसाद, नेमीचंद बाकलीवाल, शांतिलाल जैन आदि ने आचार्य श्री का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य श्री का मंगल प्रवचन और आहार चर्या, सामायिक प्रतिक्रमण आचार्य श्री सानिध्य और निर्देशन में संपन्न हुई। चर्या शिरोमणि ने अपने प्रवचन उद्गार में धर्म प्रेमी बंधुओं को बताया कि जैन आगम, जैन शास्त्र सूक्ष्म से सूक्ष्म जीवों की रक्षा करना सिखाता है। हमें जीवों के साथ-साथ मानव की भी रक्षा और सहयोग और सहायता की भावना रखना चाहिए। मानव सेवा और जीवों की रक्षा ही हमारा धर्म है। यही अहिंसा परमो धर्म है। इस अवसर पर जैन समाज के विमल चंद जैन, कैलाश बाकलीवाल, राकेश जैन, अनिल जैन, विनोद जैन आदि उपस्थित थे। ये जानकारी संजय बोहरा ने दी। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने