Top News

शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस मनाया गया


नई तहरीक : दुर्ग 

कैलाश नगर गोड़वाना भवन मे गोंड़वाना समाज व्दारा छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश ठाकुर, समाज प्रमुख जीआर सोरी और एआर ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों की उपस्थिति में आदिशक्ति बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर शहीद वीर नारायण सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। विशेष अतिथि एआर ध्रुव ने शहीद वीरनारायण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सगाजन को संगठित होने प्रेरित किया। समाजसेवी राकेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने स्वाभिमान, सम्मान एवं अधिकार के लिए अपना बलिदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन सरिता कोर्राम ने और आभार प्रदर्शन यशवंत ठाकुर ने किया। इस अवसर पर जीआर सोरी, रिटायर्ड अधिकारी, सागर मंडावी, पूर्व पार्षद, गोविन्द ठाकुर, सतरूपा ठाकुर, फलेश ठाकुर, रामबाई ठाकुर, त्रिलोकी ठाकुर, दुधदी ठाकुर, दशमत ठाकुर, गणेशी ठाकुर, सोहद्रा ठाकुर, गोदावरी ठाकुर, मीना ठाकुर  सहित सगाजन मौजूद थे। 

गोंड़ समाज ने किया शहीद वीर नारायण का स्मरण 

गोंड़ समाज द्वारा बूढ़ादेव देवालय, सिविल लाइन में अमर शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। अतिथियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सीताराम, दिलीप ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, वेदनाथ नेताम, पन्नालाल नेताम और राहुल सहित बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे। 


शहीद वीर नारायण अमर रहे के लगे नारे 

पाटन, रानी तराई में गोंडवाना समाज के अमर शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।    इस अवसर पर राजेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष गोंड़ समाज व कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पाटन, सीताराम ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, धनेश सिन्हा, पीएल नेताम आदि मौजूद थे। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने