Top News

श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य ओपन शतरंज स्पर्धा 14 से


शह और मात के खेल में होंगे दिलचस्प मुकाबले

नई तहरीक : दुर्ग 

प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ द्वारा 14 से 17 दिसंबर तक लाल जी भाई आडतिया स्मृति श्री जलाराम ट्रॉफी राज्य ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में किया गया है। 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने स्पर्धा की जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा का आयोजन संघ के संरक्षक समाज सेवी प्रवीण भाई आडतिया के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है। लोहाना महाजन समाज के विशेष सहयोग से आयोजित राज्य की सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित स्पर्धा के रूप में श्री जलाराम ट्रॉफी अपनी पहचान बनाए हुए हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से यह आयोजन होता आ रहा है। जलाराम ट्रॉफी शतरंज स्पर्धा का छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। स्पर्धा में कुल 70 हजार रुपए नगद राशि  के पुरस्कार के अलावा 18 ट्रॉफी एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन की तैयारी जोरों पर

राज्य स्तर की सबसे बड़ी इनामी राशि वाली स्पर्धा के आयोजन की जोरदार तैयारी चल रही है। आयोजन की तैयारी में जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, सचिव मिथिलेश बंजारे, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा, सह सचिव संजय खंडेलवाल, आरके ताम्रकार हरीश सोनी एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रियता से लगे हुए हैं। स्पर्धा में प्रदेश के टॉप रेटेड खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय नियम के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में खेली जाने वाली स्पर्धा में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों को आॅल इंडिया चेस फेडरेशन से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। प्रवेश की अंतिम तिथि 13 दिसंबर को शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, मिथिलेश बंजारे, रॉकी देवांगन, तुलसी सोनी, ईश्वर सिंह राजपूत से संपर्क किया जा सकता है। स्पर्धा के चीफ आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, अनीस अंसारी, राकी देवांगन, मिथिलेश बंजारे व एसके भगत होंगे।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने