नई तहरीक : दुर्ग
भारतीय सायकल पोलो महासंघ एवं महाराष्ट्र साइकिल पोलो संघ के संयुक्त तत्वाधान में नागपुर के दर्शन कॉलोनी लायब्रेरी मैदान में 37 वीं सब जूनियर, 41 वीं जूनियर और 43 वीं सीनियर राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो के तीनो वर्गों में बालक वर्ग टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का पहला मैच छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर के मध्य खेला गया जिसमे दुष्यंत कुमार बारले ने 1 गोल किया। इसी तरह शैलेन्द्र गेंड्रे ने 1 और गुलशन कुमार ने 2 गोल किया जिसके दम पर छत्तीसगढ़ टीम 4-0 से विजयी रही। दूसरा मैच वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया जिसमे दुष्यंत कुमार बारले, गुलशन कुमार और विकास के दो-दो एवं निखिल के 1 गोल की बदौलत टीम ने 7-1 से जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ एवं केरला के मध्य खेले गए जूनियर वर्ग के मैच में छत्तीसगढ़ की टीम 12-0 से विजयी रही। टीम को जीत दिलाने में योगेस्वर के 4 गोल के अलावा शेखर के 3, ताराकांत के 3 और करन के 2 गोल का योगदान रहा।
नागपुर (महाराष्ट्र) में 22 से 25 दिसंबर तक हुए राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को सब जूनियर तथा जूनियर बालिका एवं सीनियर महिला तीनो वर्गों में तानाजी वानवे, विपक्ष के नेता, नागपुर नगर निगम के हाथों स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। साइकिल पोलो फेडरेशन आॅफ इंडिया के सीईओ गजानंद बुर्दे ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्री प्रदीप बापड़ एयर मार्शल (अध्यक्ष साइकिल पोलो फेडरेशन आॅफ इंडिया) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
छत्तीसगढ़ की बेटियों तिहरी सफलता
साइकिल पोलो फेडरेशन आॅफ इंडिया के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार तथा छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे ने बताया कि नागपुर में हुई 19वीं सब जूनियर बालिका, 25 वीं जूनियर बालिका तथा 23 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप 2022-23 के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की बेटियों ने अपनी जीत का परचम लहराते हुए तीनों वर्गो में विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच सब जूनियर बालिका में छत्तीसगढ़ व केरल ग्रीन के मध्य खेला गया जिसमें छग ने 1 के मुकाबले 9 गोल के साथ एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच छग व केरल ब्लू के मध्य खेला गया। छग की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 गोल के मुकाबले 14 गोल कर 15 वर्षो के विजय अभियान को जारी रखा। मैच में चाहत ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 गोल, इसिता ने 5 गोल, खुशबू व रुचिका ने 1-1 गोल किए।
जूनियर वर्ग का सेमी फाइनल मैच छग व तमिलनाडू के मध्य हुआ जिसमे 0 के मुकाबले 11 गोल कर छत्तीसगढ़ की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में छत्तीसगढ़ टीम का सामना पश्चिम बंगाल से हुआ। जिसमें छग ने 1 के मुकाबले 15 गोल कर एक तरफा जीत हासिल की। टीम की खुशबु ने 8 गोल किए, सुषमा ने 6 व पूनम ने 1 गोल किया।
सीनियर महिला का सेमी फाइनल मैच पश्चिम बंगाल के साथ खेला गया जिसमे छग ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 0 के मुकाबले 11 गोल कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में टीम का सामना केरल ब्लू से हुआ जिसमें टीम ने 6 के मुकाबले 8 गोल कर मैच जीत लिया। इसमें लक्ष्मी ने 5 गोल, अनीता ने 1 व खुशबू ने 1 गोल किया। इस तरह छत्तीसगढ़ की टीम तीनों वर्गो में विजेता रही।