प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण वितरित
फाउंडेशन के कार्याें के प्रचार-प्रसार के लिए ‘सशक्ति वैन’ को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी ांडी
नई तहरीक : भिलाई
महिलाओं के आर्थिक व समाजिक उत्थान की दिशा में प्रयासतर लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल सहित अन्य अतिथियों ने फाउंडेशन के ‘सशक्ति वेन’ को हरी ांडी दिखाकर रवाना किया।
नई दिल्ली की लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन सामाजिक संस्था है, जो विगत 20 वर्षों से युवा एवं महिलाओं के समाािजक एवं आर्थिक उत्थान तथा बाल विकास की दिशा में देश के 21 राज्यों में कार्य कर रही है। फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021-22 में मास्टर कार्ड के सहयोग से देश के सात राज्यों में डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का प्रोग्राम चलाया जा रहा है। छग में इसकी शुरुआत दुर्ग जिले से की गई।
10 हजार से अधिक महिलाओं को किया प्रशिक्षित
मैनेजिंग कंसलटेंट आमिर ऐजाज ने बताया कि लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन व मास्टर कार्ड द्वारा डिजिटल सारक्षरता अंतर्गत व्हाटसएप, फेसबुक, यू-टयूब व जी मेल के अलावा सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के जरिये देश के सात राज्यों की स्व-सहायता समूह, लघु उद्यमी एवं गृहिणियों सहित दस हजार से अधिक महिलाओं को उनके व्यवसाय को प्रगति देने के अलावा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं लोन की जानकारी देने प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2022-23 में योजना से उद्यमी महिलाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सशक्ति कार्यक्रम लाया गया है, जिसके अंतर्गत लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन एवं मास्टर कार्ड द्वारा डिजिटल साक्षरता के लिए ‘सशक्ति वेन’ द्वारा छत्तीसढ़ग में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित
महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 में आयोजित समारोह में फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आयोजन की शुरुआत सेक्टर-8 से रैली निकालकर की गई। प्रोजेक्ट मैनेजर, लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन शबाना रिजवी ने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से महिला सशक्ति कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं को लघु उद्योग से जोड़ने एवं स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के अलावा व्यवसायरत महिलाओं को उनका व्यापार आगे बढ़ाने डिजिटल साक्षरता के माध्यम से छह दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रचार प्रसार के लिए फाउंडेशन एवं मास्टर कार्ड द्वारा चलाई जा रही लैपटाप व मोबाईल नोट पैड से लैस ‘सशक्ति वैन’ का विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा हरी ांडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं चुनिंदा महिलाओं को अर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी है।
अतिथियों ने की सराहना
महिलाओं के समाजिक व आर्थिक उत्थान की दिशा में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के प्रयासों की विधायक वोरा ने सराहना करते हुए सभी से आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने फाउंडेशन के कार्याें के हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए निगम क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए भी इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया। इसी तरह महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 की प्रिंसिपल डा. संध्या मदन मोहन ने भी कालेज की छात्राओं को प्रशिक्षित करने आग्रह किया। फाउंडेशन की मैनेजर शबाना रिजवी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जामुल नगर पािलका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, छग मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, जामुल नगर पालिका, पार्षद शबीहा खान, शाकिर अली, सलीम रिजवी, पूर्व सभापति नगर निगम दुर्ग राजकुमार नारायणी, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, एल्डरमैन द्रोपदी साहू, करीम खान, अहिवारा कांग्रेस महामंत्री, प्रतिभा छाया क्लाउडियस, एचओडी प्लेसमेंट सेल महिला महाविद्यालय और को-आर्डिनेटर मोनिका शर्मा आदि मंचासीन थे।