Top News

गुजरात से आई हाईड्रोलिक स्टेपिंग मशीन से होगा गुणवत्ता में सुधार

स्टील वेस्टेज में आएगी कमी

नई तहरीक : भिलाई

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कम्पनी की एकमात्र कर्मशाला संभाग में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने एवं कर्मशाला को पूरी क्षमता से चलाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद से दो नग हाइड्रोलिक स्टेपिंग मशीन मंगवाई गई है। 30 लाख रुपए अनुमानित लागत वाली इस मशील का मुख्य अभियंता इंजीनियर केके भगत द्वारा विगत दिनों शुभारंभ किया गया। 

कर्मशाला की कार्यपालन अभियंता इंजीनियर बरखा दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खरीदी गई इस मशीन से टावर व उपकेंद्रों में लगने वाली फेब्रिकेटेड सामग्री में नंबर पंच किया जा सकता है। इससे गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ  स्टील के वेस्टेज में कमी आएगी और कंपनी का लाभ बढ़ाने में भागीदार बनेगी। 

इस अवसर पर मुख्य अभियंता केके भोरासे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोनेकर, अधिक्षण अभियंता पीपी सिंह, कार्यपालन अभियंता बरखा दुबे, इंजीनियर अखिलेश गजपाल, ममता कश्यप, एस सुधारानी, एसके साहू, आकाश सिंन्हा सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने