Top News

बेहतर ताअलीम से हासिल की जा सकती है जिंदगी के हर शोबे में कामयाबी


 
चराग-ए-मिल्लत का कैरियर काउंसलिंग व पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर

नई तहरीक : दुर्ग 

चराग-ए-मिल्लत शिक्षण समिति की जानिब से मदरसा फैजाने अलीयुल मुर्तजा दर्रीघाट (बिलासपुर) में मुनाकिद एक रोजा ताअलीमी सेमीनार में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट व कैरियर काउंसलिंग की गई। शिविर में 100 बच्चों ने शिरकत की। शिविर की सदारत मुफ्ती आरिफ अली फारूकी अजहरी ने की। मेहमाने खुसूसी नगर पालिका तखतपुर के सभापति मुकीम अंसारी थे। शिविर को मुखातिब करते हुए जनाब अंसारी ने बच्चों को ताअलीम की अहमियत बताते हुए कहा कि बेहतर ताअलीम से जिंदगी के हर शोबे में कामयाबी हासिल की जा सकती है। 

उन्होंने दुनियावी ताअलीम के अलावा दीनी ताअलीम हासिल करने की जरूरत पर जोर दिया। सेमिनार में शामिल बच्चों को सनद (प्रमाण पत्र) व मेहमानों को निशाने चिरागे मिल्लत देकर एजाज से नवाजा गया। इस मौके पर हाजी इरफान, डाक्टर शेख तस्लीम अहमद, निजामुद्दीन, हाफिज शमशाद, आकिल रिज्वी, जमील अहमद सिद्दीकी, कारी तैय्यब साहब, फिरोज भाई, हाशमी कादरी, शेख अतहर, फैजान व जिला उर्दू इंचार्ज शाहिद मुहम्मद समेत बड़ी तादाद में कौम के लोग मौजूद थे। शेख बख्शिश अहमद ने कामयाबी के साथ शिविर की कार्रवाई चलाते हुए मेहमानों व बच्चों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने