Top News

72.53 करोड़ की लागत के 22 प्रोजेक्ट से बदली अजमेर की सूरत

smart city ajmer
smart city ajmer
मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने व सयाहत (पर्यटन) को बढ़ावा देने अजमेर स्मार्ट सिटी की जानिब से साल 2022 में 72.53 करोड़ रुपए की लागत से 22 प्रोजेक्ट्स पर काम मुकम्मल कर लिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मद में मुख्तलिफ प्रोजेक्ट्स पर 186.67 करोड़ रुपए खर्च किए गए। बकया 23 प्रोजेक्ट्स साल 2023 में पूरा किया जाना है। 

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 960.66 करोड़ रुपए की लागत से 108 प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया। दिसंबर 2022 तक 72.53 करोड़ रुपए की लागत से 22 प्रोजेक्ट्स का फायदा मुकामी लोगों के साथ सय्याहो (पर्यटकों) को भी मिलेगा। खुसूसी प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने से अजमेर शहर में सयाहत को भी बढ़ावा मिल रहा है। इनमें कई प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं जो बाहर से आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। खास कर सेवन वंडर, अजमेर का किला व किंग एडवर्ड मेमोरियल हाल का ब्यूटीफिकेशन व रिनोवेशन, गांधी स्मृति उद्यान, शहर की मुख्तलिफ कॉलोनियों में किए गए तरक्कीयाती काम, पार्क, पटेल मैदान में स्पोर्ट्स एलाइड फैसिलिटी, मुराल एंड वॉल पेंटिंग, माकड़वाली रोड, शास्त्रीनगर रोड, वैशाली नगर रोड, सर्किट हाउस, सूचना केंद्र की डिजिटल लाइब्रेरी, म्यूजिकल फाउंटेन, रोड साइनेज, 6 मुख्तलिफ जगहों पर मुफ्त वाई-फाई सहूलियात सहित दीगर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। 

एलीवेटेड रोड 

smart city ajmer
smart city ajmer

एलीवेटेड रोड के एक मुहाने पर दोनों तरफ से आजावाही शुरू हो गई है जिसकी वजह से आमजन को जाम से छुटकारा मिला है। 252 करोड़ के खुसूसी प्रोजेक्ट के तहत 2.6 किलोमीटर लम्बाई के  एलिवेटेड रोड का मुहाना बनकर तैयार हो गया है। गौरतलब है कि पुरानी आरपीएससी से मार्टिंडल ब्रिज तक एक तरफा यातायात हो रहा था। एलिवेटेड रोड पर आवाजाही शुरू होने के बाद आमजन को काफी राहत मिली है। आमजन का मानना है कि एलिवेटेड रोड के एक दहाने पर आवाजाही शुरू होने से कचहरी रोड होते हुए स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिला है। रोड की लंबाई 2.6 किलोमीटर है। वाई आकार में बनने वाली एलीवेटेड रोड का फैलाव फोर लेन मार्टिंडल ब्रिज से गांधी भवन और गांधी भवन से आगरा गेट तक होगा। इसी तरह टू लेन पुरानी आरपीएससी से गांधी भवन तक आगरा गेट से महावीर सर्किल तक की सड़क का भी रेनोवेशन होगा।

आमजन को मिली राहत 

एलीवेटेड रोड के एक ओर आवाजाही शुरू हो जाने से आमजन को खासी राहत मिली है। आम दिनों में स्टेशन रोड और गांधी भवन पर भारी ट्रेफिक के चलते अक्सर जाम के हालात पैदा हो जाते थ्ज्ञे। अब लोग जाम में फंसे बिना सीधे ऊपर वाली रोड से बाहर निकल जाएंगे। रामगंज और आदर्शनगर से आने वाले वीकल के एलीवेटेड रोड की ओर मुड़ने से स्टेशन रोड, गांधी भवन औा पीआर रास्ते पर ट्रेफिक का दबाव कम होगा। 

लुभा रहा है सेवन वंडर 

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया सेवन वंडर शहरवासियों के साथ सयाहों को भी लुभा रहा है। वैशाली नगर स्थित एमपीएस स्कूल के करीब बने सेवन वंडर में सुबह से शाम तक लोगों की खासी भीड़ देखी जा सकती है। अना सागर झील के किनारे बने सेवन वंडर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। घंटों लोग अपने परिवार के साथ यहां पर वक्त गुजारना पंसद करने लगे हैं। अजमेर शहर की यह जगह सेल्फी पाइंट बन गई है।  

म्यूजिकल फाउंटेन 

smart city ajmer

अना सागर पुरानी चौपाटी, रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी और लेक फ्रंट बर्ड पार्क में लगा म्यूजिकल फाउंटेन भी अजमेर के मुकामी लोगों के  अलावा सयाहों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। हर रोज शाम को म्यूजिकल फाउंटेन का शो देखने खासी भीड़ लगी रहती है। 

सैलानियों के लिए कयाम की पहली पसंद

शहर के बीचों-बीच हेरिटेज बिल्डिंग केईएम का ब्यूटिफिकेशन व रिनोवेशन किया गया है। रिनोवेशन के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। बाहर से आने वाले सैलानियों के ठहरने के लिए यह जगह पहली पसंद बन गई है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने