मोहम्मद हासम अली : अजमेर
अंदर कोट में हजरत ख़्वाजा अल्लाह बक्श शाह सुलेमा तोसवीं रहमतुल्लाह अलैह का उर्स कुल की रस्म के साथ इख्तेताम पजीर हुआ। इस मौके पर अन्दर कोट पंचायत की ओर से हताई पर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान के साहबजादे सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती की सदारत में महफिल-ए-समा का एहतेमाम किया गया जिसमें दरगाह के शाही चौकी के कव्वाल असरार एंड पार्टी सहित दीगर पार्टियों ने सूफियाना कलाम पेश किए। इसके अलावा सिजरा ख्वानी, फातेहा हुई। मुमताज एंड पार्टी ने सलात-ओ-सलाम का नजराना पेश किया जिसके बाद जायरीन के बीच लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर अन्दर कोट पंचायत दरगाह के खादिम हसन चिश्ती नाना बाबा, अन्दर कोट पंचायत के कार्यवाहक सदर मुख्तार बक्श, सचिव निसार मोहम्मद, उर्स कन्वीनर सईद खान, आडिटर एसएम अकबर, आजम खान, जाहिद खान, सादिक हुसैन, इशहाक मोहम्मद, शाहिद हुसैन, फारुक मोहम्मद, गौस मोहम्मद, शफी बक्श, गुलाम हुसैन के अलावा बड़ी तादाद में जायरीन मौजूद थे।