दुबई : आईएनएस, इंडिया
एशीयन फुटबाल कन्फेडरेशन (एएफसी) ने अपने बयान में तसदीक की है कि आॅल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफ) ने एशीयन कप 2027 की मेजबान की दौड़ से बाहर रहने का ऐलान कर दिया है।
एएफसी के मुताबिक आॅल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफ) और सऊदी अरेबियन फुटबाल फेडरेशन (एसएएफएफ) को मेजबानी के लिए 17 अक्तूबर 2022 को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। अब भारत की दसतबरदारी के बाद सऊदी अरब को 2027 कप की मेजबानी बाजाबता तौर पर दे दी जाएगी। ये पहला मौका होगा कि सऊदीया अहम फुटबाल ईवेंट की 2027 में मेजबानी करेगा। वाजेह रहे कि 2023 एशिया कप की मेजबानी चीन को करनी थी, लेकिन चीन अपनी जीरो कोविड 19 की पालिसी के बाइस मेजबानी से दस्तबरदार हो गया था। जिसके बाद अब एशीयन कप अगले साल कतर में खेला जाएगा।
ब्राजील ने पेले के नाम कर दी अपनी प्री क्वार्टर फाईनल फतह
दोहा : ब्राजील की टीम ने जुनूबी कोरिया के खिलाफ प्री क्वार्टर फाईनल जीतने के बाद ये मुकाबला ब्राजील के मारूफ खिलाड़ी पेले के नाम कर दिया।
पेले इन दिनों मौत और जिंदगी की कश्मकश से गुजर रहे हैं। दोहा में खेले गए मैच में ब्राजील ने जुनूबी कोरिया को चार एक से ठिकाने लगाया, इस फतह का जश्न मनाते हुए ब्राजीलियन खिलाड़ी मारूफ फुटबॉलर पेले की तस्वीर वाला बैनर मैदान में ले आए। इस फतह के जरीये उन्होंने ये पैगाम दिया कि फुटबाल टीम समेत पूरी ब्राजील कौम आपके साथ है और अपने स्टार खिलाड़ी की सेहतयाबी के लिए दुआगो भी है। दूसरी जानिब जुनूबी कोरिया के खिलाफ मैच में ब्राजीलियन टीम ने एक अनोखा रिकार्ड भी कायम कर दिया, वर्ल्ड कप की तारीख में वो तीनों गोल कीपर्ज तमाम 26 खिलाड़ियों को टूर्नार्मेंट के दौरान खिलाने वाली पहली टीम भी बन गई है।