Top News

जीवन आनंद का विशेष शिविर 16 से 18 तक पद्मनाभपुर में


नई तहरीक : दुर्ग 

सन टू हयुमन फाउंडेशन (इंदौर) के असाधारण ऊर्जा से भरे सेवाभावी सदस्यों द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन विभिन्न उद्यानों में सुबह, दोपहर व शाम को विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है। युवाओं द्वारा अब तक शहर के लगभग 80 स्थानों पर ध्यान एवं योगा का सुंदर आयोजन किया जा चुका है।

16 से 18 तक विशेष शिविर

‘प्रवचन नहीं प्रयोग’ थीम पर नए दृष्टिकोण वाले विशेष शिविर का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक किया गया है। अब तक शहर के लोगों द्वारा शिविर को खासा पसंद किया जा रहा है। संस्था के सदस्यों द्वारा श्री परम आलय जी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से भारत सहित विदेशों में 200 से अधिक शिविरों का सफल आयोजन किया गया है। 16, 17 व 18 दिसंबर को स्वस्थ शरीर, शांत मन और लोगों को आनंद की अनूभूति कराने पद्मनाभपुर स्टेडियम में सुबह 6:30 से 8:30 बजे नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर आयोजक मंडल के प्रमुख उत्तम बरडिया, शांतिलाल जी चोपड़ा, मदनलाल जी कोचर लिपट जैन, आसकरण जी कांकरिया, मलय जैन, दिनेश मारोठी, राकेश जी संचेती, पदम जी बरडिया, किशोर कोचर एवं अन्य सहयोगी मित्र हैं। 

पदनाभपुर क्रिकेट ग्राउंड में प्रवेश पत्र का वितरण

शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसके बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से शिविर में सम्मिलित हुआ जा सकता है। प्रवेश पत्र 11, 12 व 13 दिसंबर को सुबह 7 से 9 बजे तक पद्मनाभपुर स्टेडियम में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने