नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया Covid 19
मुल्क में गुजिश्ता 24 घंटे के दौरान एक केंद्र शासित राज्य सहित सात अन्य रियासतों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पीर की सुबह 7 बजे तक 219.86 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। हालांकि इसी अर्से में कोरोना वाइरस के 406 नए केसेज भी सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक मरने वालों की तादाद 530586 तक जा पहुंची है। हालांकि इन्फेक्शन की प्रतिदिन की दर 1.20 फीसद ही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजिश्ता 24 घंटे के दौरान कोरोना से 481 लोग ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वालों का फीसद बढ़कर 98.80 हो गया है। जबकि एक्टिव केस की दर 0.1 फीसद है।
चीन में छ: माह बाद पहली हलाकत, सख़्त हिफाजती कदम उठाए जा रहे
बीजिंग : चीन ने इतवार को छ: माह बाद कोरोना से पहली हलाकत का ऐलान किया है जिसके बाद बीजिंग समेत मुल्कभर में सूरते हाल से निमटने के लिए सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं।
अमरीकी न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन में इतवार को 24 हजार से जाइद कोरोना के नए केसिज रिपोर्ट हुए जिनमें से ज्यादातर ऐसे केसेज रहे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। चीन की राजधानी बीजिंग में रिहायशियों को चेतावनी दी गई है कि वो शहर के मुख़्तलिफ जिलों के दरमयान सफर ना करें। ज्यादातर रेस्तोरां, दुकानें, शॉपिंग माल्ज और अपार्टमेंट्स ब्लॉक्स को या तो बंद करा दिया गया या उन्हें आईसोलेटेड कर दिया गया है। इंटरनेट यूजर्स ने जीरो कोविड पालिसी पर गम-ओ-गुस्से का इजहार करते हुए कहा, जनता की मदद करने में नाकाम रहने वालों को सजा दी जाए।
ताजा मामले में कोरोना की वजह से बीजिंग के 87 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे पहले कोरोना से आखिरी मौत 26 मई को हुईै थी। इससे पहले शंघाई में मौत रिकार्ड की गई थी। हालांकि चीन में 92 फीसद लोगों को कम से कम कोरोना की एक डोज लगा दी गई है। चीन ने अब तक अपनी ज्यादातर सरहदें बंद कर रखी है।
आज पढ़ें :
- मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
- फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास
- सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
- रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश
- फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा
- उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए
- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता
- इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
- न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत