Top News

फीफी वर्ल्ड कप : अपनी टीम की हिमायत में सऊदी शायकीन ने किया मार्च

 रियाज : आईएनएस, इंडिया 

19 नवंबर को सऊदी शायकीन ने कतरी दारुल हकूमत (राजधानी) दोहा के मशहूर सिविक वक़्फ में सऊदी कौमी टीम की हौसला अफजाई और हिमायत के लिए निकाले गए मार्च में शिरकत की। 

फीफी वर्ल्ड कप :

सऊदी टीम वर्ल्ड कप में अपनी तारीख में छठी बार शिरकत करेगी और मंगल को अर्जेनटाइन के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। दोहा में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में कौमी टीम के साथ बातचीत और टीम की हौसला-अफजाई के लिए सऊदी शायकीन की बड़ी तादाद  में सिविक वक़्फ मार्च में देखी गई। ये मुजाहरा सऊदी फुटबाल एसोसीएशन की जानिब से पाँच हजार शायकीन की शिरकत के ऐलान के बाद सामने आया। शायकीन को मंजर करने के लिए वर्ल्ड कप के दौरान शायकीन की एसोसीएशन तशकील दी गई। ये अफराद 172 सऊदी क्लबों में यकसां तौर पर तकसीम होंगे, फेडरेशन का मकसद अवाम को मुनज्जम करके कौमी टीम की हौसला-अफजाई करना है। ये मार्च अपने आलमी मिशन के दौरान सऊदी अरब के मुसबत (सकारात्मक) इमेज की अक्कासी करता है। 

वर्ल्ड कप में बैन-उल-अकवामी (अंतरराष्ट्रीय) सतह पर सऊदीया के शायकीन सबसे ज्यादा और सबसे बा-असर शायकीन में से एक होंगे। फुटबाल और अपनी सकाफ़्त से जुनून की हद तक लगाव का मुजाहरा किया जाएगा। सऊदी शहरी कौमी टीम को खुश करने के लिए मार्च में शिरकत कर रहे हैं। टीम के स्टेडियम में दाखिल होने के लिए मार्च भी किया जाएगा। सऊदी शायकीन जबरदस्त नारेबाजी करके खुशी में हिस्सा डाल रहे हैं।

आज पढ़ें :

  1. गुजरात इलेक्शन सर्वे : किसी मुसलमान को टिकट ना देकर बीजेपी अच्छा किया, अवाम की राय
  2. थाईलैंड की सबसे बड़ी यूनीवर्सिटी ने दी सऊदी वलीअहद को डाक्टरेट की एजाजी डिग्री
  3. फुटबाल वर्ल्ड कप की इफ्तिताही तकरीब में शिरकत के लिए दोहा पहुंचे
  4. जेसीबी एवार्ड प्रोफेसर खालिद के नाम, कहा, ये मेरा नहीं उर्दू का एजाज है
  5. मुल्जिम के घर चला बुलडोजर, चीफ जस्टिस ने कहा, इस तरह तो कोई महफूज नहीं रहेगा
  6. फुटबाल वर्ल्ड कप : सरकारी दावत पर इफ़्तिताही तकरीब में  शिरकत करने डाक्टर जाकिर नायक पहुंचे कतर 
  7. कतर की हिमायत में उतरे फीफा के सरबराह 





Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने