Top News

फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास

 दोहा : आईएनएस, इंडिया 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच मेजबान कतर और दक्षिण अमरीकी मुल्क इक्वाडोर के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में मेजबान टीम की हार फीफा वर्ल्ड कप की 92 साल की तारीख में पहली बार ऐसा हुआ है जब मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 


फीफा वर्ल्ड कप की 92 साल की तारीख में पहली बार ऐसा हुआ है जब मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ कतर दुनिया का पहला मेजबान मुल्क बन गया है जिसे फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अलबीत स्टेडीयम में खेले गए इस मैच में इक्वाडोर ने मेजबान टीम को दो शून्य दो से शिकस्त दी। कतर से पहले 22 मुल्क फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुके हैं। उनमें से 16 मुल्क ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतने में कामयाब रहे जबकि 6 मुल्कों के मैच का नतीजा ‘ड्रा’ में हुआ था। 

फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में इक्वाडोर की टीम मेजबान टीम पर छाई रही। कप्तान इनर वेलनस्या ने पहले हाफ के 16वें मिनट पर पेनाल्टी गोल दाग कर कतर की शिकस्त की स्क्रिप्ट लिख दी थी। कतर के गोलकीपर शाद ने इक्वाडोर के कप्तान को बॉक्स में रोकने की कोशिश की जिसे रैफरी ने फाउल कर दिया। गोलकीपर के इस नामुनासिब रवैय्ये पर उन्हें पीला कार्ड भी मिला। उसके बाद वालनस्या ने 31वें मिनट में दूसरा गोल किया। पहले हाफ में दो गोल करने के बाद, कतर की टीम ने वापसी के लिए जद्द-ओ-जहद की, लेकिन इक्वाडोर के मजबूत बचाओ के खिलाफ मेजबान टीम कतर एक भी गोल नहीं कर सकी।

आज पढ़ें :

  1. मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
  2. मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत 
  3. सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
  4. रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश 
  5. फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा 
  6. उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए 
  7. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता
  8. इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
  9. न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने