कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त जारी की
फेहरिस्त में सोनिया, राहुल, प्रियंका, गहलोत और बघेल समेत 40 लीडरों के नाम शामिल
गांधी नगर : आईएनएस, इंडिया
कांग्रेस ने गुजरात असेंबली इंतिखाबात 2022 के लिए अपने स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त जारी कर दी है। फेहरिस्त में पार्टी के कई अहम लीडरों के नाम शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन में भेजी गई स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में कांग्रेस सदर मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत राजिस्थान के वजीर-ए-आला अशोक गहलोत, कमल नाथ, रग्घू शर्मा, छत्तीसगढ़ के वजीर-ए-आला भूपेश बघेल समेत कई लीडरों को शामिल किया गया है।
ख़्याल रहे कि गुजरात में पहले मरहले की वोटिंग एक दिसंबर और दूसरे मरहले की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। नतीजा 8 दिसंबर को आएगा। हिमाचल प्रदेश के चुनाव का रिजल्ट भी इसी दिन ऐलान होना है। इंतिखाबात के ऐलान के साथ ही गुजरात में नोटीफिकेशन लागू हो गया है। उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामजदगी कर सकते हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। उधर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राज नाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृती ईरानी, शिवराज सिंह, नीरूवा, रवी किशन, मनोज तेवारी, हेमामालिनी और परेश रावल, शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के साबिक वजीर-ए-आला विजय रूपाणी और साबिक नायब वजीर-ए-आला नितिन पटेल को भी शामिल किया गया है, दोनों ने इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया था।CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh
- आज पढ़ें :
- श्री सत्ती चौरा में जारी भागवत कथा का सातवां दिन, सुनाई, श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग पर ाूमे श्रद्धालु
- श्री काल भैरव बाबा की जयंती पर 101 दीपों एवं पूजा थाल से आज होगी महा आरती
- दुनिया की आबादी, चीन को पछाड़कर भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क बनने जा रहा
- रूस-यूक्रेन जंग : फीफा ने रूसी फुटबाल टीम पर लगाई पाबंदी
- बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
- दुबई किताब में मेले में रावलपिंडी एक्सपे्रस की रजा मुराद व जावेद अख्तर से मुलाकात