Top News

शुऐब अखतर की दुबई में मशहूर हिन्दुस्तानी शख्सियात से मुलाकात

दुबई । आईएनएस, इंडिया 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक फास्ट बोलर और रावलपिंडी एक्सपे्रस शुऐब अखतर ने दुबई में हिन्दोस्तान के अजीम नगमा निगार जावेद अखतर और लीजैंड अदाकार रजा मुराद से मुलाकात की। टवीटर पर शुऐब अखतर ने रजा मुराद और जावेद अखतर से मुलाकात की तसावीर शेयर की हैं। शुऐब ने अपने पैगाम में लिखा कि शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर के दौरान जावेद अखतर और रजा मुराद के साथ कुछ वक़्त गुजारने को मिला। उन्होंने कहा कि मुलाकात में उर्दू जबान की खूबसूरती और उसके मुस्तकबिल के बारे में बातचीत हुई। साबिक फास्ट बोलर का ये भी कहना है कि जावेद अखतर और रजा मुराद से मुलाकात मेरे लिए एजाज की बात है, दोनों मशहूर शख्सियात से बहुत कुछ सीखने को मिला।


  • आज पढ़ें :
  • श्री सत्ती चौरा में जारी भागवत कथा का सातवां दिन, सुनाई, श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग पर ­ाूमे श्रद्धालु 
  • श्री काल भैरव बाबा की जयंती पर 101 दीपों एवं पूजा थाल से आज होगी महा आरती 
  • दुनिया की आबादी, चीन को पछाड़कर भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क बनने जा रहा
  • रूस-यूक्रेन जंग : फीफा ने रूसी फुटबाल टीम पर लगाई पाबंदी
  • बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
  • छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने