Top News

फीफा ने रूसी फुटबाल टीम पर लगाई पाबंदी

यूक्रेन-रूस जंग 

दोहा : आईएनस, इंडिया 

20 नवंबर से कतर में शुरु होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने कतर पहुंचना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार रूस की टीम फूटबाल के इस सबसे बड़े टूर्नार्मेंट में नजर नहीं आएगी। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से फुटबाल की सबसे बड़ी तंजीम फीफा ने रूस पर पाबंदी लगा दी है। 

20 नवंबर से कतर में शुरु होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 

फीफा ने इस बार रूस को कतर में होने वाले फुटबाल वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है। फीफा ने कुछ अरसा कब्ल अपने बयान में कहा था कि हम यूक्रेन में मुतास्सिरा अफराद के साथ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यूक्रेन के हालात जल्द बेहतर होंगे और फुटबाल एक बार फिर लोगों के दरमियान अमन और यकजहती का सबब बनेगा। फीफा के अलावा योरपी फुटबाल फेडरेशन ने भी रूस पर पाबंदी आइद कर रखी है। रूसी फुटबाल क्लबों को दुनियाभर में होने वाले हर टूर्नार्मेंट और चैम्पियनशिप में शिरकत से रोक दिया गया है। यही नहीं, रूसी क्लब स्पोर्टस मास्को को भी योरपी लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

इनके बीच होगा मुकाबला 

ग्रुप ए कतर, इक्वाडोर, सेनेगाल, नीदरलैंडज, ग्रुप बी इंग्लैंड, ईरान, अमरीका, वेल्ज, गगरूप सी अर्जेनटाइना, सऊदी अरब, मैक्सीको, पोलैंड, ग्रुप डी फ्रÞांस, आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, तीवनस, ग्रुप ई स्पेन, कोस्टारेका, जर्मनी, जापान, ग्रुप एफ बैलजियम, कैनेडा, मराकश, क्रोशिया, ग्रुप जी ब्राजील, सर्बिया, स्वीटजरलैंड, कैमरोन, ग्रुप एच पुर्तगाल, घाना, यौरागोय और कोरिया। ़हिन्दोस्तान में स्पोर्टस -18 और स्पोर्टस -18 एचडी चैनल्ज पर लाईव टेलीकास्ट किया जाएगा। 


  • आज पढ़ें :

  • श्री सत्ती चौरा में जारी भागवत कथा का सातवां दिन, सुनाई, श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग पर ­ाूमे श्रद्धालु 
  • श्री काल भैरव बाबा की जयंती पर 101 दीपों एवं पूजा थाल से आज होगी महा आरती 
  • दुनिया की आबादी, चीन को पछाड़कर भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क बनने जा रहा
  • बच्चों की परवरिश के लिए 25 साल मर्दाना हुलिये में गुजारा
  • दुबई किताब में मेले में रावलपिंडी एक्सपे्रस की रजा मुराद व जावेद अख्तर से मुलाकात
  • छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने