Top News

पाकिस्तान : खून में लतपथ फैसल की वीडीयो वायरल, कहा, दुआ करें

इमरान खान के हक आजादी मार्च के काफिले पर हुई फायरिंग

लाहौर, इस्लामाबाद : आईएनएस, इंडिया
 

पाकिस्तान के साबिक वजीर-ए-आजम इमरान खान के हक आजादी मार्च के काफिले पर हुई फायरिंग से मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक इमरान खान समेत पार्टी के तीन रहनुमा जखमी हो गए हैं। एक शख़्स की हलाकत की भी खबर है। हमले के वाकिये के बाद पीटीआई रहनुमा और इमरान खान के करीबी साथी फैसल जावेद ने वीडीयो पोस्ट करके वाकिये के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एक साथी की मौत की खबर है और बाकी जखमी हैं। आप सब दुआ करें, उधर इमरान ने भी हमले के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है। मुझे शुबा है कि पुलिस ने फायरिंग की है, ताहम हमला आवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 

जराइआ के मुताबिक इमरान खान कंटेनर के करीब पहुंचे तो नामालूम हमला आवर ने फायरिंग की। जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, इमरान खान के सिक्योरिटी अहलकारों ने तेजी से कंटेनर को महफूज कर लिया और मुबय्यना तौर पर हमला आवर को पकड़ लिया। वाकिये के बाद इमरान खान को फौरी तौर पर अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने कहा है कि इमरान खान महफूज हैं। पार्टी ने वाकिये के बारे में कहा कि इमरान हमारे लिए सुर्ख लकीर हैं जिसे उबूर करने की कोशिश की गई है। पार्टी ने कहा, इमरान खान और उसकी बिरादरी अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखेगी। मार्च हर सूरत जारी रहेगा, हकीकी आजादी की जंग जारी रहेगी।

साबिक अहलिया रेहाम खान ने हमले को अफसोसनाक कहा

लाहौर : इमरान खान पर गुजरांवाला में लांग मार्च के दौरान जानलेवा हमला हुआ जिससे इमरान की दोनों टांगों पर गोली लगी है। लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हमले की हर तरफ से मुजम्मत की जा रही है। ऐसे में उनकी साबिक अहलिया (पूर्व पत्नी) रेहाम खान ने भी इसकी मुजम्मत की है। रेहाम खान ने ट्वीट में हमले की मुजम्मत करते हुए कहा कि पीटीआई के सदर इमरान खान और पार्टी के दीगर अरकान पर फायरिंग अफसोसनाक और काबिल-ए-मुजम्मत है। उन्होंने आगे लिखा कि तमाम सियासतदानों के लिए अवामी तकरीबात की हिफाजत को यकीनी बनाया जाना चाहिए। रेहाम खान पर अगरचे इमरान खान तहलकाखेज इल्जामात आइद कर चुके हैं लेकिन दुख की इस घड़ी में उन्होंने हमदर्दी का पैगाम दिया है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने