Top News

गीत, गजल, शायरी और काव्य पाठ से दूना हुआ राज्योत्सव का उल्लास


 नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस्पात नगरी कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। सरस्वती पुत्रों ने अपने कलाम के जरिये राज्योत्सव का स्वागत किया। मंच संचालन उस्तादुश्शोरा डा. मिर्जा सूफी इसराईल बेग ‘शाद’ ने किया। आयोजन की सफलता के लिए शायर आलोक कुमार नारंग ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन में डा. नरेंद्र कुमार देवांगन, नवेद रजा दुर्गवी, डा. नौशाद सिद्दीकी, अलोक नारंग, रामभरन पुरी, उस्ताद शायर हाजी निजाम राही, टीपी कोशिरीया ‘अलकरहा’ कासिम रायपुरी आदि ने अपने कलाम से देर तक श्रोताओं को बांधे रखा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने