पुल हादसा इंतिजामीया ने मोरबी हादिसा की अदालत में पेश की दस वजूहात
गांधी नगर : आईएनएस, इंडिया
गुजरात में मोरबी पुल हादसे के बाद अब उसकी वजह और कोताही के हवाले से तहकीकात शुरू हो गई हैं। शुरुआती तहकीकात में हादसे की बड़ी वजह संगीन गफलत है।
मोरबी पुल की मरम्मत के दौरान बरती गई कोताही
बताया जा रहा है कि पुल की मुरम्मत के दौरान कई ऐसी कोताही बरती गई जिस पर ध्यान दिया जाता तो हादसा पेश ना आता। बड़ी बात ये है कि जिन्हें पुल के मरम्मत की जिÞम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्हें इसका कोई तजुर्बा नहीं था। यही नहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस 150 साल पुराने पुल की मरम्मत के लिए इस्तेमाल किया गया मटेरियल भी खराब था।
मरम्मत के काम का कोई रिकार्ड नहीं था और ना ही माहेरीन के जरीया उसका दुबारा मुआइना किया गया। कंपनी के पास मरम्मत मुकम्मल करने के लिए दिसंबर तक का वक़्त था, लेकिन उन्होंने दीवाली और गुजराती नए साल के तेहवारों को देखते हुए तय समय से पहले ही पुल को बहुत पहले खोल दिया। पुल पर कई केबल्ज को जंग लग गया था। पुल का वो हिस्सा, जहां से वो टूटा है, वो भी जंगआलूद पाया गया। अगर जंगआलूद तारों को तबदील कर दिया जाता तो ये सूरत-ए-हाल पैदा ना होती। मरम्मत के नाम पर सिर्फ पोल को बदला गया है। केबल को हाथ तक नहीं लगाया गया है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ पेंट किया गया है। मरम्मत के लिए रखे गए लोग, ऐसे काम के लायक नहीं थे। उन्होंने मरम्मत के नाम पर सिर्फ केबल्ज को पेंट और पालिश किया।