नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
जामिआ मिलिया इस्लामिया के शोबा उर्दू के सरबराह और मुसन्निफ प्रोफेसर खालिद जावेद को जेसीबी एवार्ड 2022 से नवाजा गया है।
उन्हें ये एवार्ड मुमताज अदबी एवार्ड अंग्रेजी तर्जुमे को लेकर दिया गया है। प्रोफेसर खालिद जावेद को बतौर इनाम 25 लाख रुपय नकद दिए जाएंगे। किताब का तर्जुमा जामिआ मिलिया इस्लामिया के शोबा अंग्रेजी के प्रोफेसर ने किया है। उन्हें 10 लाख रुपय नकद मिलेंगे। एवार्ड जीतने पर पूरी उर्दू दुनिया उन्हें सलाम पेश कर रही है और सोशल मीडीया पर मुबारकबादों की बारिश हो रही है। ये एवार्ड उर्दू के पहले नावेल को मिला है। उनका नावेल 2014 में नेअमत खाना के नाम से उर्दू जबान में शाइआ हुआ है। ये उर्दू का पहला नावेल है जिसे जेसीबी एवार्ड से नवाजा गया है। नावेल में एक मुस्लिम मुतवस्सित घराने की कहानी पेश की गई है। सनिचर को दिल्ली के ओबेरॉय होटल में मुनाकिद एवार्ड तकरीब में प्रोफेसर खालिद जावेद के नाम का ऐलान किया गया। एवार्ड जीतने के बाद प्रोफेसर खालिद जावेद ने कहा कि आज मैं हकीकी खुशी के लम्हे का सामना कर रहा हूं, मुझे इसकी बिलकुल तवक़्को नहीं थी। मैंने ये नावेल उर्दू में 2014 में लिखा था और आज उसका सितारा तुलूअ हुआ है। उन्होंने किताब का तर्जुमा करने वाले बानान फारूकी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने इसे दूसरी जबान और दुनिया तक पहुंचाया। अब उसे बैन-उल-अकवामी सतह पर पहचान मिल गई है।
हिंदूस्तान में है कहानी सुनने-सुनाने की रवायत
जेसीबी की डायरेक्टर आफ लिटरेचर मीता कपूर ने कहा कि पूरे हिन्दोस्तान में कहानी सुनाने की रिवायत का खजाना मौजूद है। अदब के लिए जेसीबी इनाम उसकी अक्कासी करता है और किसी एक जबान से मुंसलिक नहीं है, अंग्रेजी और तर्जुमाशुदा कामों के दरमयान बराबरी का मैदान बनाता है, इससे हमें रुकावटों को तोड़ने और उन लोगों के साथ ताल्लुकात उस्तवार करने में मदद मिली है जिनसे हम बात नहीं कर सकते। प्रोफेसर खालिद जावेद के फेसबुक पेज ने तमाम मदाहों (प्रशंसकों) और उर्दू से मुहब्बत करने वालों का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि ये एवार्ड मेरा नहीं उर्दू जबान-ओ-अदब के लिए है। मुझे फखर और खुशी है कि मैं उर्दू में लिखता हूं।
आज पढ़ें :
- गुजरात इलेक्शन सर्वे : किसी मुसलमान को टिकट ना देकर बीजेपी अच्छा किया, अवाम की राय
- थाईलैंड की सबसे बड़ी यूनीवर्सिटी ने दी सऊदी वलीअहद को डाक्टरेट की एजाजी डिग्री
- फुटबाल वर्ल्ड कप की इफ्तिताही तकरीब में शिरकत के लिए दोहा पहुंचे
- मुल्जिम के घर चला बुलडोजर, चीफ जस्टिस ने कहा, इस तरह तो कोई महफूज नहीं रहेगा
- फुटबाल वर्ल्ड कप : सरकारी दावत पर इफ़्तिताही तकरीब में शिरकत करने डाक्टर जाकिर नायक पहुंचे कतर
- कतर की हिमायत में उतरे फीफा के सरबराह
- फीफी वर्ल्ड कप : अपनी टीम की हिमायत में सऊदी शायकीन का मार्च
- सऊदी अरब में अलमनाक हादसा, एक ही खानदान के 7 अफराद जांबाहक