बीजिंग : आईएनएस, इंडिया
चीन में कोरोना की सख़्त पाबंदियों के चलते फैक्ट्रियों, कंपनियों और कारोबार से जुड़े लोगों में एक बेचैनी का आलम देखने को मिल रहा है। इसकी ताजा मिसाल ‘आई फोन’ बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री यानी 'फाकसकोन फैक्ट्री’ है, जहां इस वक़्त हंगामे के हालत हैं।
मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक चीन के हन्नान में स्थित झेंग झाव में मौजूद फाकसकोन फैक्ट्री के मुलाजमीन सख़्त कोविड पाबंदियों, तनख़्वाह ना मिलने और कोरोना इन्फेक्शन के तेजी से फैलने के बाद घबराहट में हैं और फैक्ट्री में प्रदर्शन कर रहे हैं। फाकसकोन फैक्ट्री में जारी हंगामे और प्रदर्शन की कई वीडीयोज सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर वाइरल हो रही हैं। उनमें मुलाजमीन को पुलिस से भिड़ते हुए भी देखा जा सकता है। ताईवान की कंपनी फाकसकोन, एपल समेत कई संयुक्त राष्टÑ ब्रांड्स के लिए गजेटस को असेंबल करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्टेक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। इस सिलसिले में 'मिनी कंट्रोल’ ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि मध्य चीन में स्थित फाकसकोन की इस फैक्ट्री को ‘आई फोन’ सिटी भी कहा जाता है। फैक्ट्री में 2 लाख से ज्यादा मुलाजमीन काम करते हैं। फैक्ट्री में सबसे ज्यादा ‘आई फोन’ असेंबल किए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक झेंग झाव इलाके में कोविड-19 के कई मुआमले सामने आने के बाद से ही सख़्त लॉक डाउन नाफिज है। फाकसकोन फैक्ट्री में भी इन पाबंदियों के साए में ही काम हो रहा है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, जब सोशल मीडीया पर कुछ ऐसी वीडीयोज सामने आई थीं जिनमें फाकसकोन फैक्ट्री की दीवार फांद कर कुछ लोग भागते दिखाई दिए थे।