Top News

सऊदी अरब में टीम की जीत की खुशी, बंद रहे सरकारी दफ्Þतर और स्कूल, कालेज

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब के फरमां रवा शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने कौमी फुटबाल टीम की आलमी कप के पहले मैच में अर्जेंटाइना के खिलाफ शानदार फतह की खुशी में बुध को तमाम मुलाजमीन और तलबा के लिए आम तातील (अवकाश) का ऐलान कर दिया। 

सऊदी पे्रस एजेंसी के मुताबिक वली अहद शहजादा मुहम्मद बिन सलमान ने अर्जेंनटाइना के खिलाफ कौमी टीम की फतह का जश्न मनाने की तजवीज पेश की थी और शाह सलमान ने इसकी मंजूरी देते हुए बुध को तमाम मुलाजमीन और तलबा को छुट्टी देने की हिदायत की। जिसके बाद सऊदी फूटबाल टीम की जीत का जश्न मनाने सरकारी और निजी दोनों शोबों के मुलाजमीन और तलबा के लिए तातील का ऐलान किया गया। 

सऊदी जनरल एजूकेशन की तर्जुमान का कहना है कि शाही फरमान के तहत बरोज बुध को दी जाने वाली छुट्टी की वजह से उस दिन होने वाले इम्तेहान मुल्तवी कर दिए गए हैं। टवीटर पर उन्होंने कहा कि मुकर्ररा प्रोग्राम के मुताबिक बुध को होने वाले इमतिहानात अब आइन्दा बुध यानि 7 दिसंबर को लिए जाएंगे। इस से कबल मंगल को कतर में जारी फीफा आलमी कप में सऊदी अरब ने अपने पहले मैच में अर्जेंनटाइना को दो एक से शिकस्त देकर अब तक का सबसे बड़ा कारनामा कर दिखाया। सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार और जारहाना खेल का मुजाहरा करते हुए फुटबाल के शौकीनों की खुशीयों को दो बाला कर दिया है। 

सऊदी फारवर्ड सालिम ने दूसरे हाफ के आगाज में गोल करके अपनी टीम को दो एक की बरतरी दिला दी थी जो मैच के इखतताम तक बरकरार रही थी। इससे चंद मिनट कब्ल सालेह अलशहरी ने अर्जनटाइन के स्टार मेस्सी के पेनल्टी पर किए गए गोल के जवाब में पहला गोल करके मैच एक-एक से बराबर कर दिया था।




Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने