बीजिंग : आईएनएस, इंडिया
गुजिशता कई दिनों से चीन की एक वीडीयो बेहस का विषय बनी हुई है जिसमें सैंकड़ों भेड़ों को एक दायरे में मुसलसल चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है।
उत्तरी चीन के इलाके मंगोलिया में मौजूद इन भेड़ों की इस खास चाल की वजह क्या है, इस बारे में अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह का अंदाज बयां कर रहे हैं। इंगलैंड की यूनीवर्सिटी के कृषि विभाग के प्रोफेसर की ओर से पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक शायद बहुत लंबे समय तक ये भेड़ें फार्म के अंदर रही हो इसलिए वो इस किस्म की (स्टेरीयो टिपीकल) हरकत पर मजबूर हुईं। एक छोटे अहाते में बंद होने की वजह से वो इस तरह गोल-गोल घूम रही थीं। उन्होंने कहा कि भेंड़ें चूंकि रेवड़ की शक्ल में रहने वाला जानवर है और वो वही करते हंै जो रेवड़ की दूसरी भेड़ें करती हैं। 'रूस टूडे’ ने मर्क वेटनरी मैनूअल के हवाले से लिखा कि 'भेड़ों में हर्ड मेंटेलेटी यानी ग्रुप या रेवड़ वाली खासियत पाई जाती हैं और उनकी हरकत उसी हिसाब से होती है। भेड़ें दरिंदों और दीगर खतरों से निमटने के लिए सामुहिक रूप से हरकत करती हैं। ख़्याल रहे कि चीन में मौजूद इन भेड़ों के बारे में रिपोर्ट हुआ था कि ये चार नवंबर से मुसलसल एक दायरे में हरकत कर रही हैं। अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या इस दौरान ये भेड़ें खाने पीने के लिए रुकी या नहीं। दूसरी जानिब कुछ खबरों में ये दावा भी किया गया था कि ये भेड़ें क्लाकवाईज हरकत करती रही हैं।