Top News

बीजेपी ने की फीफा वर्ल्ड कप बायकाट की अपील, वजह जाकिर नायक

 

जाकिर नायक
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

इस्लामी मुबल्लिग (प्रचारक) जाकिर नायक को फीफा वर्ल्ड कप के इफ़्तिताही तकरीब (उदघाटन समारोह) में मदऊ (इनवाईट) किए जाने के बाद मुल्क में मुजाहिरों का सिलसिला शुरू हो गया है। 

इस सिलसिले में, गोवा के बीजेपी के तर्जुमान ने मंगल को फीफा वर्ल्ड कप के बाईकॉट की काल दी है। बीजेपी के तर्जुमान ने सरकारी फुटबाल एसोसीएशन और मेजबान मुल्क का सफर करने वाले हिंदूस्तानियों से अपील की कि वो इस खेल का बाईकॉट करें। उन्होंने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप एक आलमी ईवेंट है। दुनियाभर से लोग इस शानदार खेल को देखने आते हैं और लाखों लोग उसे टीवी और इंटरनेट पर देखते हैं। जाकिर नायक को एक ऐसे वक़्त में प्लेटफार्म देना, जब पूरी दुनिया आलमी दहश्तगर्दी से लड़ रही है, एक दहश्तगर्द को अपनी तास्सुब और नफरत फैलाने के लिए प्लेटफार्म देना है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जाकिर नायक भारती कानून के तहत मतलूब शख़्स हैं। उन पर मनी लांडरिंग और नफरतअंगेज तकरीर के इल्जामात आइद किए गए हैं। दरहकीकत वो खुद भी किसी दहश्तगर्द से कम नहीं हैं। उसने खुले आम दहशतगर्द उसामा बिन लादन की हिमायत की है और हिन्दोस्तान में इस्लामी बुनियाद परस्ती और नफरत फैलाने में अहम किरदार अदा किया है। बीजेपी लीडर ने हिंदूस्तानियों और दीगर ममालिक के लोगों से अपील की कि वो दहशतगर्दी के खिलाफ आलमी जंग में यकजहती के तौर पर फीफा का बाईकॉट करें। 

बता दें कि जाकिर नायक भारत में कई दहाईयों से तनाजआत (विवादों) में घिरे हुए हैं। उन्होंने 1990 की दहाई के दौरान अपनी तंजीम इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के जरीये लोगों को इस्लाम कबूल करने की दावत देने या बुलाने का एक अमल की वजह से शोहरत हासिल की। इसके अलावा जाकिर नायक पीस टीवी के बानी (फाउंडर) भी हैं

आज पढ़ें :

  1. मुस्लिम पर्सनल ला की आड़ में बच्चों का जिन्सी इस्तिहसाल नहीं : केराला हाईकोर्ट
  2. ज्ञान वापी मस्जिद : शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर नजरसानी की दरखास्त पर 30 को होगी समाअत 
  3. कतर के ‘आधे धड़’ वाले मेजबान ने खींचा लोगों का ध्यान 
  4. ईरान : स्कार्फ उतारने पर 2 मशहूर अदाकारा गिरफ़्तार
  5. मक्का-मुकर्रमा : होटलों में तौल के हिसाब से मिलेगा पका गोश्त 
  6. काम न आया मेस्सी का गोल, सउदी अरब ने अर्जेंटीना को दी करारी शिकस्त



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने