दुबई : आईएनएस, इंडिया
मशहूर पाकिस्तानी आल राउंडर शुऐब मलिक और उनकी बीवी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा मीडीया पर उनके अलग होने की अफ़्वाहों के बीच गुजिश्ता रोज पहली बार एक साथ नजर आए।
![]() |
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा |
वाजेह रहे कि पाकिस्तान और हिन्दोस्तान के दो बड़े खिलाड़ी और सुपर स्टार्ज, शुऐब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की शादी की खबर भी एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज बनी थी और अब गुजिश्ता कई हफ़्तों से दोनों के दरमयान अलहदगी के बारे में फैली अफ़्वाहें भी मीडीया की खुसूसी तवज्जा का मर्कज बनी हुई हैं। शुऐब मलिक और सानिया मिर्ज़ा दोनों ही अपनी अलहदगी की अफ़्वाहों पर बिलकुल खामोश हैं। इस हवाले से सूत्रों का कहना है कि मुख़्तलिफ शोज के लिए कांटेÑक्ट और कानूनी पेचीदगीयों के चलते दोनों फिलहाला अलहदगी की खबरों पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
आज पढ़ें :
- मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
- मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत
- फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास
- रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश
- फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा
- उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए
- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता
- इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
- न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत