रायपुर : आईएनएस, इंडिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार राजधानी रायपुर के हवाई अड्डे पर उड़ानों की तादाद बढ़ाने के लिए दूसरे रन-वे के लिए जमीन महफूज करेगी।
![]() |
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट से उन्होंने कहा कि वो गै़रकानूनी तामीरात को रेग्यूलाईज करने के काम को तेज करें। उन्होंने कहा कि ये कानून अवाम को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लोगों को मिले, इस बात को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गै़रकानूनी तामीरात (अवैध निर्माण) को रेग्यूलाईज करने के लिए वार्ड और गांव लेवल पर कैंप लगाए जाएं। उन्होंने टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को कॉलोनी के ले-आउट और रोड स्ट्रकचर की मंजूरी का काम तय समय में पूरा करने की हिदायत की। साथ ही गै़रकानूनी कालोनियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने भी कहा। इसके अलावा उन्होंने नया रायपुर में सेवा ग्राम की तामीर तयशुदा वक़्त में मुकम्मल करने की हिदायत भी दी।
सड़कों की मरम्मत के लिए रकम जारी
सड़क की मरम्मत के लिए अलग-अलग शहरों के लिए 147 करोड़ रुपय जारी करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए एजेंसी का चुनाव करने का हक कलेक्टर को होगा। शहरों की खराब सड़कों की फौरी मुरम्मत करने की सख़्त हिदायात देते हुए उन्होंने कहा कि कलेक्टर और कार्पोरेशन कमिशनर खुद सड़कों की तामीर के कामों का मुआइना करेंगे। मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू के अलावा संबंधित विभागों के सीनीयर आफिसरान मौजूद थे।
![]() |
रायपुर एअरपोर्ट छत्तीसगढ़ |
आज पढ़ें :
- मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
- मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत
- फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास
- सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
- फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा
- उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए
- भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता
- इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
- न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत