नई तहरीक : दुर्ग
सहकारिता नेता प्रीतपाल बेलचंदन व किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेताओं के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण और अहिवारा विधानसभा अंतर्गत गनियारी, नगपुरा और भेडसर सेवा सहकारी समिति में जारी धान खरीदी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गनियारी सोसाइटी में रबी फसल के लिए बीज एवं यूरिया खाद नहीं पाई गई जिसे लेकर समिति प्रबंधक को बीज एवं यूरिया खाद जल्द उपलब्ध कराने हिदायत दी गई। इसी तरह नगपुरा सोसाइटी में सरकार द्धारा राईस मिलर्स से उपलब्ध कराए गए बारदाना की स्थति अत्यंत खराब पाई गई। बारदाना जगह-जगह से फटा पाया गया। खराब बारदाने की वजह से प्रति बोरा किसानों को 2-3 किलो धान का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई।कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी की रकम बैंकों में विलंब से जमा किए जाने के कारण बैंक चार प्रतिशत ब्याज की दर से प्रत्येक सहकारी सोसायटी से वसूल किया गया है इसकी वजह से प्रत्येक सोसाइटी को 10-15 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। इसी प्रकार ऋण मान के एवज मे लघु कृषक की शेयर राशि 5 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत कर दी गई है, इसी तरह बड़े कृषक की शेयर राशि 10 प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है इसकी वजह से भी किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। निरीक्षण के दौरान जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सयोजक घनश्याम दिल्लीवार, जिला पंचायत के पूर्व सभापति मुकेश बेलचंदन, अंजोरा मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री गिरेश साहू, शिव निषाद, योगेन्द्र दिल्लीवार, धरमपाल पिपरिया, पुष्पा सिंह, नारायण साहू, पीताम्बर साहू, झमनेस दिल्लीवार, पवन महतेल, त्रिलोक साहू, शंकर चौहान, खिलावन देवागंन और अशोक देशमुख आदि ने उक्त रकम की वापसी के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने की बात कही।
आज पढ़ें :
- राज्य स्तरीय अंडर-9 शतरंज चयन स्पर्धा 5 दिसंबर से
- बालिका छात्रावास में हो स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
- चीन में अब बच्चे नहीं खेलते वीडियो गेम
- बुरहानपुर के रास्ते मध्य प्रदेश में दाखिल हुई भारत जोड़ो यात्रा
- 10 दिनों तक गोल-गोल घूमने वाली चीनी भेड़ों का राज
- ‘आई फोन’ बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री में मुलाजमीन का हंगामा