अखिलेश ने कराया स्कूल में दाखिला
कानपूर : आईएनएस, इंडिया
नोटबंदी के दौरान 2016 में बैंक की कतार में पैदा होने वाले 6 साला बच्चे खजांची नाथ का दाखिला स्कूल में कराया गया है। समाजवादी पार्टी के सरबराह अखिलेश यादव, जिन्होंने खजांची की देखभाल का वाअदा किया था, उसे स्कूल में दाखिल कराया है।
खजांची को स्कूल यूनीफार्म में देखने के बाद अखिलेश यादव ने बच्चे की तस्वीर टवीट करते हुए लिखा कि नोटबंदी की कतार में पैदा होने वाले खजांची नाथ अब बड़े हो गए हैं। हमने उनकी पढ़ाई की जिÞम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा, तालीम की ताकत से शख़्सियत की दीगर कुव्वतों का जन्म होता है। बच्चे की मां सर्वेशा देवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरबराह ने उनके बेटे खजांची की तालीम की जिÞम्मेदारी ली है। पीर के रोज उसका स्कूल का पहला दिन था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उसे कानपूर दिहात के झंजक इलाका में वाके रामा इंटरनेशनल स्कूल में दाखिल कराया है। जब खजांची पैदा हुआ था तो अखिलेश ने उसकी मां और भाई-बहनों की मदद की थी और खजांची की तालीम का खर्च उठाने का वाअदा किया था। स्कूल के डायरेक्टर आकाश गुप्ता ने कहा कि सनिचर 29 अक्तूबर को दाखिले की कार्रवाई पूरी कर ली गई थीं जिसके बाद पीर के रोज वो पहली बार स्कूल पहुंचा।