Top News

काम न आया मेस्सी का गोल, सऊदी अरब के हाथों अर्जेनटीना को इबरतनाक शिकस्त

दोहा : आईएनएस, इंडिया 

कमजोर समझी जाने वाली सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को एक मुकाबले में दो गोल से जिल्लत आमेज शिकस्त दे दी। कतर के लोसेल स्टेडीयम में खेले गए ग्रुप सी के इस मैच में अर्जेंटीना को 10वें मिनट में पनालटी स्ट्रोक मिली जिसका फायदा उठाते हुए कप्तान मेस्सी ने अपनी टीम को 0.1 की बढ़त दिलाई। इस तरह मैच के पहले हाफ का खात्मा अंर्जेंटीना टीम की बढ़त के साथ हुआ लेकिन दूसरे हाफ के आगाज में सऊदी अरब ने अर्जेटीना के बचाओ को चारों खाने चित्त कर दिया। 

पहले 48वें मिनट में सालेह अल अशहरी के गोल की मदद से स्कोर 1.1 से बराबर हो गया फिर सिर्फ 5 मिनट के बाद सालिम मुहम्मद के गोल की मदद से सउदी अरब की टीम ने 1.2 की बढ़त हासिल कर ली। उसके बाद मेस्सी इलेवन ने मैच में सऊदी अरब की बरतरी खत्म करने के लिए उसपर ताबड़तोड़ हमले किए,लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं और 1.2 के स्कोर के साथ मैच खत्म हो गया। 

ख़्याल रहे कि ये सऊदी अरब और अर्जेंटीना का वर्ल्डकप में पहला मुकाबला था। जबकि मजमूई तौर पर दोनों टीमों के दरमयान खेले गए 4 मैच मेंं से 2 में अर्जेटीना कामयाब रहा, जबकि दो मैच बराबरी पर खत्म हुए। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने