Top News

विधायक वोरा को पहनाई 51 किलो वजनी माला

नई तहरीक : दुर्ग 

मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने विधायक अरुण वोरा के जन्मदिन पर 51 किलो वजनी माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी व्दारा विधायक श्री वोरा का जन्मदिन शान ओ शौकत से मनाया गया। मध्य ब्लाक अंतर्गत 12 वार्डो के कांग्रेसजन, पदाधिकारी और सदस्य सिविल लाईन चौक में सुबह 10 बजे एकत्रित हुए जहां से वे मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में विधायक निवास पहुंचकर आतिशबाजी करते हुए विधायक वोरा को 51 किलो वजनी माला पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 

इस मौके पर महामंत्री हेमंत तिवारी, पार्शद नजहत परवीन, श्रद्धा सोनी, प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, महीप सिंह भुवाल, मीना मानिकपुरी, संदीप बख्शी, अशोक मेहरा, राजकुमार वर्मा, पाशी अली, शकुन ढीमर, जितेन्द्र तिवारी, अलख नवरंग, शिवाकांत तिवारी, कल्याण ठाकुर, फिरोज खान, चन्दु पारख, अली असगर, निरूपमा जस्सल, गणेश सोनी, आबिद हुसैन, नरेन्द्र सोनकर, नंदकिशोर शर्मा और राकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। 

आज पढ़ें : 

  1. सभापति राजेश ने जरूरतमंदों के साथ काटा केक, भोजन करवाकर मनाया जन्मदिन 
  2. विधायक का हैप्पी बर्थ डे : तनख्वाह के लिए तरस रहे कर्मियों की चिंता नहीं
  3. काम न आया मेस्सी का गोल, सऊदी अरब के हाथों अर्जेनटीना की करारी शिकस्त
  4. डेंगू के बढ़ते केसेज से परेशान कोलकातावासियों ने मच्छरदानी पहन कर किया विरोध प्रदर्शन
  5. किसानों से कहा, समस्या होने पर ­िा­ाकें नहीं, सीधे संपर्क करें



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने