Top News

मक्का-मुकर्रमा : होटलों में तौल पर मिलेगा गोश्त

  रियाद : आईएनएस, इंडिया

मक्का मुकर्रमा की होटलों में अब पका गोश्त तौल कर फरोखत होगा। मक्का मुकर्रमा के रेस्टोरंट्स और कैटरिंग में गोश्त फरोखत करने का तवील अर्से से राइज तरीका तबदील कर दिया गया। अरब वेबसाइट ने सऊदी मीडीया के हवाले से बताया कि मक्का मुकर्रमा के काइम मकाम मेयर सालिह अल तरकी ने रेस्टोरंट्स में पकाए गए गोश्त को फी प्लेट के बजाय वजन कर के फरोखत करने की हिदायत जारी की है। मेयर सालिह अलतरकी की जानिब से जारी बयान में कहा गया है कि ये तबदीली सारिफीन की जानिब से रेस्टोरंट्स और कैटरिंग मालिकान के खिलाफ उन शिकायात पर की है जिनमें कहा गया था कि रेस्टोरंट्स और कैटरिंग सर्विस में प्लेट में गोश्त की मिकदार कम कर दी गई है। 

मुख़्तलिफ होटलों में गोश्त की मिकदार यकसां नहीं होती। मक्का म्यूंसिपल्टी ने रेस्टोरंट्स और कैटरिंग कंपनियों के मालिकान और मुंतजमीन से कहा है कि वो ग्राहकों के हुकूक का तहफ़्फुज करें। पका हुआ गोश्त तौल कर बेचें। फी प्लेट कीमत वसूल ना करें। मुकामी शहरियों, गैर मुल्कियों और जाइरीन को किसी भी रैस्टोरेंट या कैटरिंग की जानिब से पका हुआ गोश्त वजन के बजाय प्लेट के हिसाब से फरोखत करने की सूरत में शिकायत दर्ज करवाने की हिदायत की गई है। इसके लिए रेस्टोरंट्स को 3 माह की मोहलत दी गई है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने