Top News

मदरसतुल इस्लाह सराय मीर में आरएसएस लीडर का इजतिमा

आजमगढ़ जिले का सबसे बड़ा और मशहूर मदरसा

मदारिस-ए-इस्लामीया के लिए मजीद जदीदकारी की जरूरत : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

आजमगढ़ : आईएनएस, इंडिया 

‘यूपी में मदारिस का सर्वे और जदीदकारी एक अहम कदम और वक़्त की जरूरत है, जिसकी हर किसी को हिमायत करनी चाहिए। क्योंकि इससे रोजगार के मवाके पैदा होंगे।’ ये बातें आरएसएस की जिला शाखा के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लीडर ने कही। उन्होंने उतर प्रदेश में वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ के जरीये कराए गए सर्वे की हिमायत करते हुए मदारिस को जदीद तालीम से जोड़ने पर जोर दिया। 

मंच के कौमी कन्वीनर माजिद ने कहा कि वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ और बीजेपी हुकूमत खुशामद की सियासत नहीं करती और यही वजह है कि बीजेपी हुकूमत अवाम के मसाइल को तर्जीह देते हुए पालिसी साजी का काम करती है। उन्होंने अपने गुमान के मुताबिक ये भी दावा करते हुए अपील की कि मदरसे को कभी भी पीएफआई, लश्कर, जैश मुहम्मद जैसी मुल्क दुश्मन ताकतों के लिए पनाहगाह नहीं बनने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि मुल्क दुश्मन कुव्वतें मुकम्मल तौर पर जड़ से उखाड़ फेंकें और इसके लिए जरूरी है कि मुल्कभर में मदारिस का कामयाब सर्वे, जदीद और मॉनीट्रिंग का निजाम बनाया जाए। 

मंच के कौमी कन्वीनर ने ये बातें उतर प्रदेश के जिÞला आजमगढ़ में मुदर्रिसा मदरसतुल इस्लाह सराय मीर के सेहन में अल इस्लाह मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का संग-ए-बुनियाद रखे जाने के मौका पर कही। इस मौका पर कई सीनीयर डाक्टरों, समाजी कारकुनों, दानिशवरों और तमाम तबकों और बिरादरीयों के लोगों ने मुल्क के इत्तिहाद, सालमीयत, भाईचारे, कौमी इत्तिहाद के तहत मिलकर अस्पताल की बुनियाद रखी और इसमें अपनी बेहतरीन खिदमात देने का हलफ लिया। प्रोग्राम की सदारत डाक्टर फखर उल इस्लाम ने की। प्रोग्राम की निजामत मौलाना सरफराज इस्लाही मदनी ने की। मुस्लिम मंच के कौमी कन्वीनर माजिद ने जल्सा-ए-आम से खिताब करते हुए कहा कि आरएसएस हुकूमत और तंजीम कौम को आलमी रहनुमा बनाने के लिए पुर अज्म है। ऐसे में हम सब का फर्ज बनता है कि मुआशरे की बेहतरी के लिए सच्ची लगन और खुलूस के साथ अपनी सतह पर जाँ-फिशानी से कोशिशें करें। उन्होंने कहा, इस मदरसे के पढ़े लिखे लोग ना सिर्फ मुल्क बल्कि बैरून-ए-मुमालिक में भी काम कर रहे हैं जिनमें डाक्टरज, इंजीनीयर्ज, वुकला और दीगर शोबे शामिल हैं। मुदर्रिसा की जदीद कारी का मसला उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुल्क के तमाम मदारिस को हुकूमत का मुकम्मल तआवुन करते हुए संजीदगी से अपनी जिÞम्मेदारियां अदा करनी चाहिए। ख़्याल रहे कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आरएसएस की मुस्लिम नुमा शाख है जो मुस्लिम तबके में आरएसएस के नजरियात-ओ-अफ़्कार की तब्लीग-ओ-इशाअत करती आई है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने