मास्को : आईएनएस, इंडिया
रूस की आबादी में मुसलसल कमी के बाइस सदर व्लादीमीर पुतिन ने 10 या इससे जाइद बच्चे पैदा करने वाली खवातीन को खुसूसी एजाज और खतीर रकम देने का ऐलान किया है। आलमी खबररसां इदारे के मुताबिक रूसी सदर पुतिन ने ऐलान किया है कि 10 या इससे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली खवातीन को एजाज से नवाजा जाएगा और साथ ही 16 हजार डालर नकद रकम भी दी जाएगी। ये रकम 10 वें बच्चे की पैदाइश पर दी जाएगी और तमाम बच्चों का जिंदा होना शर्त होगा। दौरान-ए-हमल या पैदाइश के बाद इंतिकाल कर जाने वाले बच्चों को शुमार नहीं किया जाएगा। ये ऐलान कोरोना वबा के दौरान बच्चों की पैदाइश की शरह में गैरमामूली कमी और यूक्रेन जंग में हजारों रूसी फौजियों की हलाकत के बाद सामने आया है। माहिरीन का कहना है कि इस ऐलान से रूसी सदर के इस मौकिफ की ताईद होती है कि बच्चों की ज्यादा तादाद वाले खानदान को ज्यादा मुहिब्बुल वतन समझा जाएगा। रूस में 2010 से बच्चों की पैदाइश की शरह में मुसलसल कमी आई है जो अब खतरनाक हद तक बढ़ गई है। ख़्याल रहे कि इस वक़्त रूस में बच्चों की पैदाइश की शरह फी खातून एक अशारिया (दशमलव) पांच शून्य है।
पचास साल पहले लाईब्रेरी से चुराई किताब वापस की
न्यूयार्क : अमरीका में चोरी की गई एक किताब 50 साल बाद लाइब्रेरी को वापिस कर दी गई। ओहाईओ की सिनसिनाटी पब्लिक लाइब्रेरी के मुताबिक किताब कुतुब खाने (लाईबे्ररी) से चुराई गई थी। मुसन्निफ (लेखक) एडगर राईस की किताब टारजन एंड टारजन 50 साल बाद ब जरीये डाक लाइब्रेरी को वापस भिजवाई गई। किताब के साथ एक रुक्का भी था जिसमें नोट लिखा था मैं इस किताब को वापिस कर रहा हूँ जिसे मैंने लाईब्रेरी से चुराया था।