Top News

कंटेनर पर फायरिंग से इमरान खान समेत कई पार्टी लीडर जख्मी, एक हलाक

वजीर-ए-आजम ने की मुजम्मत
पाकिस्तान इमरान खान नियाजी लांग मार्च

लाहौर, गुजरांवाला : आईएनएस, इंडिया 

पंजाब के शहर गुजरांवाला में अल्लाह वाला चौक में पीटीआई लांग मार्च के दौरान इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग हुई है, जिसमें इमरान खान समेत पीटीआई के मुतअद्दिद (अनेक) रहनुमा जख्मी हो गए हैं। 

पाकिस्तान इमरान खान नियाजी लांग मार्च

जराइआ का कहना है कि इमरान खान के पैर पर पट्टी बंधी हुई है। कंटेनर से ऐलान किया गया है पीटीआई चेयरमैन इमरान खान महफूज हैं। डाक्टर यासमीन राशिद ने कहा कि इमरान खान को गोली जरूर लगी है, लेकिन वो अब खतरे से महफूज हैं। फायरिंग में पीटीआई चेयरमैन इमरान खान, फैसल जावेद, अहमद चठ्ठा और चौधरी यूसुफ भी जखमी हुए हैं। हमला आवर की जानिब से एक बर्स्ट किया गया है, जिसके बाद एक और गोली चलाई गई। रेस्क्यू जराइआ का कहना है कि 9 जख्मियों को टीएचक्यू वजीराबाद शिफ्ट किया गया है, जख्मिियों में एक बच्चा भी शामिल है, अस्पताल इंतेजामिया ने एक शख़्स के मरने की तसदीक की है, जिसका नाम मोहम्मद मुअज्जम बताया गया है। जख्मियों में पीटीआई रहनुमा फैसल जावेद, मुहम्मद अहमद चठ्ठा, हमजा, जाहिद, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद फर्ख़, राशिद महमूद शामिल हैं। 

पुलिस जराइआ का कहना है कि फायरिंग अल्लाह वाला चौक में पीटीआई के इस्तकबालिया कैंप के करीब हुई। जराइआ का कहना है कि फायरिंग करने वाले शख़्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर नामालूम मुकाम पर शिफ्ट कर दिया है। वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ ने गुजरावांला अल्लाह वाला चौक में फायरिंग की शदीद मुजम्मत की है। वजीर-ए-आजम ने वजीर-ए-दाखिला (गृहमंत्री) राना सना अल्लाह को आईजी पुलिस और चीफ सेक्रेटरी पंजाब से फौरी रिपोर्ट तलब करने कहा है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने