नहीं होगा कोई भी तामीराती काम
हेवी व्हीकल्स के शहर में दाखिल होने पर रोक
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
हुकूमत ने दिल्ली में लाकडाउन लगा दिया है। इसकी वजह एयर पाल्युशन को बताया जा रहा है। दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। इसे देखते हुए नोएडा में आठवीं क्लास तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है वहीं दिल्ली में जरूरी सामान लाने ले जाने वाले हेवी व्हीकल्स के अलावा तमाम हेवी व्हीकल्स के शहर में दाखिले पर पाबंदी लगा दी गई है। तामीरात और इन्हिदाम के कामों पर पहले ही पाबंदी है। हाईवे, सड़क की तामीर, फ़्लाई ओवर, ओवरब्रिज, दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन, बिजली की तरसील पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वजीर माहौलियात (पर्यावरण मंत्री) गोपाल राय ने कहा कि मुख़्तलिफ महकमों के साथ मीटिंग के बाद ये फैसला किया गया है।
आनंद विहार और जहांगीरपुरी दिल्ली के सबसे ज्यादा एयर पाल्युटेड मुकामात थे, जहां 471 और 485 एयर क्वालिटी इंडेक्स रिकार्ड किए गए। इसे देखते हुए तमाम शहर में डीजल से चलने वाली फोर व्हीलर, लाइट मोटर गाड़ियां और ट्रकों के दाखिले पर पाबंदी होगी। दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाली हल्के और भारी वाहन, जरूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियां, जरूरी खिदमात फराहम करने वाली गाड़ियां, इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ट्रक, प्राईवेट पेट्रोल गािड़यों पर पाबंदी नहीं होगी। जबकि दिल्ली मेट्रो मामूल के मुताबिक चल रही है। वजीर गोपाल राय ने कहा है कि एयर पाल्युशन को देखते हुए तमाम प्राइमरी स्कूल उस वक़्त तक बंद रहेंगे जब तक कि हवा का मेयार बेहतर नहीं हो जाता है। दिल्ली के 50 फीसद नौकरीपेशा लोगों को घर से काम करने कहा गया है। प्राईवेट दफतर को भी इस पर अमल करने का मश्वरा दिया गया है।
नोईडा में आठवीं जमात के लिए आॅनलाइन क्लास
दिल्ली, एनसीआर, नोईडा में बढ़ती आलूदगी के पेशे नजर, ग्रेटर नोईडा जिÞला इंतेजामिया ने आठवीं जमात तक के तमाम स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। क्लास चौथी से आठवीं और तमाम कोचिंग सेंटर्स से कहा गया है कि जहां तक मुम्किन हो आॅनलाइन क्लासेज करें। इस दौरान हर किस्म की बाहरी सरगर्मियों पर पाबंदी रहेगी। एयर क्वालिटी पैनल ने आलूदगी की वजह से दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी ट्रकों के अलावा दीगर ट्रकों के दाखिले पर पाबंदी लगा दी है। पैनल ने कहा है कि मर्कजी और रियास्ती हुकूमतें अपने मुलाजमीन को घर से काम करने की इजाजत देने का फैसला कर सकती हैं। एनसीआर में इन तमाम सनअतों (उद्योगों) को बंद करने का हुक्म दिया गया है जिसकी वजह से खांसी, नजला और सांस लेने में दुशवारी के शिकार लोग बड़ी तादाद में दिल्ली के अस्पतालों में आ रहे हैं। दिल्ली हुकूमत ने हवा के मेयार को देखते हुए एहतियात बरतने और घर से निकलते वक्त मास्क पहनने का मश्वरा दिया है।