Top News

नफरत की ऐसी घिनौनी साजिश, आफताब की हिमायत करने वाला राशिद निकला विकास, गिरफ्तार

पंक्चर हो गई नफरत के खेल की गाड़ी

बुलंदशहर : आईएनएस, इंडिया 

बुलंदशहर पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ़्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि ये वही शख्स है जो एक वाइरल वीडियो में राशिद खान का रूप धरकर आफताब पूना वाला की हिमायत कर रहा था। 

आफताब की हिमायत करते हुए इस शख्स विकास कुमार ने आफताब के काम को जायज ठहराते हुए कहा था कि आफताब ने जो किया ठीक किया, आफताब की जगह वह होता तो वह श्रद्धा के 36 टुकड़े कर देता। उसका मकसद आफताब के काम को जायज बताते हुए आफताब और उसके बहाने मुसलमानों के खिलाफ नफरत को हवा देने का था। 

पुलिस विकास से तफतीश कर रही है, जिसने राशिद का रूप धरकर नफरत फैलाने वाले बयान दिए थे। खदशा जाहिर किया जा रहा है कि विकास के इस बयान के पीछे कोई गहरी साजिÞश हो सकती है। ख़्याल रहे कि यूट्यूब वीडीयो का एक छोटा सा हिस्सा पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर वाइरल हो रहा है। वीडियो में खुद को राशिद खान कहने वाला शख़्स आफताब पूना वाला के घिनौने जुर्म को जायज ठहरा रहा है। जिसके बाद उसे गिरफ़्तार करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी। पुलिस ने उसका सुराग लगा कर जुमा को उसे गिरफ़्तार कर लिया। 

उसकी गिरफ्तारी के साथ ही चौंका देने वाली बात उस वक़्त सामने आई जब ये पता चला कि वह राशिद खान नहीं बल्कि विकास कुमार है। बुलंदशहर पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार विकास सिकंदराबाद का रहने वाला है। वीडियो में आफताब की हिमायत करते हुए उसे यह कहते देखा जा सकता है कि जब इन्सान का दिमाग खराब होता है तो वो किसी के 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है। जब उससे पूछा गया कि मारने-काटने की शिक्षा कहां से मिलती है, तो वो कहता है, इसमें शिक्षा की क्या जरूरत, बस छुरी उठाओ और चला दो। विकास खुद को इस काम में तजरबाकार भी करार देता है। सिकंदराबाद पुलिस के जरीया जुमा को मुल्जिम विकास की गिरफ़्तारी के बाद बुलंदशहर के सीनीयर एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडीया के जरीया एक वीडीयो हमारे नोटिस में आया था, जो दिल्ली में बनाया गया था जिसमें एक शख़्स  खुद को राशिद खान कहता है, काबिल एतराज टिप्पणी करते हुए नजर आता है। दरअसल वह राशिद खान नहीं बल्कि विकास कुमार है। उसके खिलाफ पहले भी कुछ मामलों में अफराद दर्ज है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने