लखनऊ : आईएनएस, इंडिया
मथुरा में वाके श्रीकृष्ण जन्मभूमि तनाजा (विवाद) के दरमयान अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को मथुरा के शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जिलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है।
![]() |
शाही ईदगाह मथुरा |
पिछले साल भी किया ऐलान
हिंदू महासभा के ऐलान के बाद इंतेजामिया की नींद उड़ गई है। इत्तिलाआत के मुताबिक इंतेजामिया के जरीया कई बार हिंदू महासभा से राब्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी है। इससे कबल गुजिश्ता साल भी हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल का 'जल अभिषेक करने का ऐलान किया था। मुआमले पर मथुरा और इसके आसपास का माहौल काफी गर्म हो गया था। इस वजह से 6 दिसंबर को इंतेजामिया के जरीया सिक्योरिटी का सख़्त इंतिजाम किया गया था। इंतेजामिया की मुस्तइदी की वजह से हिंदू महासभा गुजिश्ता साल 'जल अभिषेक करने में नाकाम रही थी। अब ताजा ऐलान के बाद एक-बार फिर इंतेजामिया की फिक्र में इजाफा हो गया है।
काबिल-ए-जिÞक्र है कि हिंदू तंजीम आॅल इंडिया हिंदू महासभा लगातार शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने का मुतालिबा कर रही है। उसने मथुरा कोर्ट में कई अर्जियां भी दाखिल कर रखी हैं जिनमें कहा गया है कि शाही ईदगाह मस्जिद को किसी दूसरी जगह मुंतकिल किया जाए। फिलहाल ये मुआमला अदालत में जेर-ए-गौर है।