Top News

रोनालडो ने खरीदा पुर्तगाल का सबसे महंगा घर

 

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनालडो 

लंदन : आईएनएस, इंडिया 

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनालडो ने पुर्तगाल की सबसे महंगी रिहायश गाह खरीद ली। गैर मुल्की मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनालडो ने 18 मिलियन पाउंड में पुर्तगाल का महंगातरीन घर खरीद लिया जिसके बाद उनके स्पोर्टिंग लजबन फुटबाल कलब में वापसी की अफ़्वाहें गर्दिश करने लगीं। 

मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक फुटबॉलर का पुर्तगाल में रिहायश गाह खरीदना इस बात की निशानदेही करता है कि वो जल्द पुर्तगाल लौट रहे हैं और यहीं से मुस्तकबिल में फुटबाल खेलेंगे। रोनालडो की नई रिहायश गाह पुर्तगाल के इलाके कासकेस में वाके उनके घर का रकबा 2,720 मुरब्बा मीटर है जो तीन मंजिलों पर मुश्तमिल है। इसमें 544 मुरब्बा मीटर का बाहरी रकबा भी है जिसमें मुख़्तलिफ बागात और एक बड़ा स्वीमिंग पुल है। उम्मीद की जा रही है कि 2023 तक घर का आउटर और इंटीरियर डेकोरेशन पूरा हो जाएगा। 


राहुल ने घुमाया बल्ला, गेंद भी फेंके

हैदराबाद : कांग्रेस के रहनुमा राहुल गांधी बुध के रोज हैदराबाद में टीम इंडिया की जर्सी पहने एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। राहुल को क्रिकेट खेलते देख मुकामी लोगों के साथ सफर में आने वाले लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया। राहुल ने इसका वीडीयो टवीटर पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि इंडिया की जर्सी आपको न काबिले शिकस्त बना देती है। राहुल ने बल्ले पर बच्चे को आॅटोग्राफ दिया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने जब सड़क पर टीम इंडिया की जर्सी पहने बच्चों को खेलते देखा तो वो भी क्रिकेट खेलने मैदान में उतर गए। पहले उन्होंने गेंद फेंके फिर बैटिंग भी की। इस दौरान सफर में उनके साथ चलने वाले कई लोगों ने कोर मिड आफ, शॉर्ट लीग एरिया में फील्डिंग की। राहुल के मैच खेलने के दौरान सिक्योरिटी अहलकार चौकस थे लेकिन फिर भी लोगों की बड़ी तादाद ने राहुल को क्रिकेट खेलता देखने का लुत्फ उठाया। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने