Top News

होटल में 14 लड़के-लड़कियां नग्न अवस्था में मिले, इनमें 5 स्टूडेंट्स भी

File Photo

 संभल में सनसनीखेज सैक्स रैकेट का पर्दाफाश

संभल (यूपी) : आईएनएस, इंडिया 

यूपी के संभल के चंदौसी रोड पर वाके होटल में पुलिस ने 14 लड़के-लड़कियों को सेक्स रैकेट के तहत काबिल एतराज हालत में धर दबोचा। ये कार्रवाई एसडीएम और सीओ की नेतृत्व में की गई। पकड़े गए सभी लड़के-लड़कियां शहर और आस-पास के इलाके से बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ़्तार लड़कियों में 5 लड़कियां शहर के मुख़्तलिफ डिग्री और एंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स हैं। 

पुलिस को कई दिनों से होटल में सैक्स रैकेट की इत्तिला मिल रही थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया, जहां से उनके परिजनों को इत्तिला की गई। बुध की दोपहर तकरीबन 2 बजे पुलिस को इत्तिला मिली कि गेस्ट हाउस के सामने एक होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है। होटल में कई लड़के-लड़कियां मौजूद हैं। इत्तिला मिलने पर कोतवाली पुलिस ने एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और सीओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापा मारा। जहां उन्हें सात जोड़े अलग-अलग कमरों में नग्न अवस्था में मिले। कोतवाल ओमकार सिंह ने कहा कि सभी के परिजनों को इत्तिला दे दी गई है। सभी का डाक्टरी मुआइना कराया गया है। दूसरी जानिब पुलिस टीम ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद करने का दावा किया है। होटल से एक साथ 14 लड़के-लड़कियों की गिरफ़्तारी की जानकारी मिलते ही इलाके के तमाम लोग कोतवाली में जमा हो गए, और उनके वीडीयो बनाने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें सख़्ती भगाया। रिपोर्ट के मुताबिक पाँच लड़कियां शहर की डिग्री कॉलेज की स्टूडेंट्स हैं। लड़के भी इसी शहर के बताए जा रहे हैं। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने