Top News

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता

 

अजमेर में निकाली भारत जोड़ो यात्रा रैली 

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालजी देसाई व प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार सोमवार को शहर में सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व पार्षद विजय नागौरा के संयोजन व पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व अजमेर संभाग के प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदेश सचिव व शहर प्रभारी रासासिंह रावत व चिराकुद्दीन पिंजारा के नेतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा निकाली गई। यात्रा गंगा माई मंदिर से प्रारम्भ होकर 13 क्वार्टर, मलूसर रोड़, जटिया बस्ती, पांच दुकान आदि क्षेत्रों से होते हुए पुन: गंगा माई मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं व कांंग्रेसजन ने ‘जात-पात का बंधन तोड़ो, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो’, ‘राहुल जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘देश का झण्डा तिरंगा, नहीं चलेगा दूरंगास जैसे नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। विजय नागौरा ने बताया कि इस तरह की प्रतिकात्मक यात्रा अजमेर के अलग-अलग क्षेत्रों में निकाली जाएगी। 

इससे पूर्व गंगा माई मंदिर, मलूसर रोड़ में सेवादल के पूर्व अध्यक्ष विजय नागौरा की अध्यक्षता व पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, राजस्थान सरकार घुमंतू विभाग के उपाध्यक्ष देशबंधु चतराराम, सेवादल संभाग प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल, शहर प्रभारी रासासिंह रावत व चिरागुद्दीन के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा को सभी जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। यात्रा 3 से 6 दिसंबर के मध्य राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा लगभग 21 दिन राजस्थान में रहेगी। यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने सेवादल के सदस्यों को अग्रिम राजिस्ट्रेशन कराने कहा। 

विचार गोष्ठी व भारत जोड़ो यात्रा में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ही अजमेर देहात सेवादल अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, प्रदेश सचिव व अजमेर देहात प्रभारी रामधन जाट, ब्यावर प्रभारी राजकुमार पांड्या, मजाब काठात, प्रीतपाल सिंह, प्रदीप कुमार, गोपेश नैयर, रामलाल खींची, रामचंद्र गुजर, हरिप्रसाद जाटव अशोक सूकरिया, मुकेश सबलानिया, दिनेश के शर्मा, पियूष सुराणा, धर्मेंद्र नागवाल, प्रेमसिंह गौड़, हनुमान शर्मा, मुकेश कुमावत, अब्दुल अजीज मुल्तानी, परमानंद आचार्य, शमशुद्दीन, पुनीत सांखला, राजू सबलानीया, मानक सामरिया, बालमुकंद टांक, रमेश सोलंकी, चेतन पंवार, जितेंद्र चौधरी, अरुणा कच्छावा, लक्ष्मी धोलखेड़ीया, पुष्पा मुकेश टेलर्स, कमला, सरोज गहलोत, गायत्री, श्रवण चौधरी, हीरा नाथ योगी, प्रदीप त्रिपाठी, सत्यवीर तारावत, विनोद कुमार, दीपक यादव, बाबर खान, राजेश तुनगरिया, नाथू सिंह, बिशन, वीरेंद्र गुजर, कमलेश खींची, सुभाष बागड़ी, मोहन लाल किराड़ीया, खेमचंद आस्वानी आदि मौजूद थे।


आला अधिकारियों ने ख्वाजा के दर पर दी हाजिरी

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर बरोज पीर सीआरपीएफ कमांडर संकल्प मिश्रा, एडीजी डिपार्टमेंट मेडिकल में डीआईजी रजनीश डिंग व एलओ राठौर ने अपने परिवार के साथ दरगाह में हाजिरी दी। 

इस मौके पर उन्होंने मजार शरीफ पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। दोनों परिवारों को खादिम सैय्यद हक नवाज चिश्ती ने जियारत कराई व उनकी दस्तारबंदी कर तबरुख व दरगाह का तोगरा (चित्र) उन्हें दिया। अंजुमन सैय्यद जादगान के साबिक सदस्य हाजी सैय्यद मोइनुल हसन चिश्ती ने भी संकल्प मिश्रा व भंवर सिंह राठौर की दस्तारबंदी की।

आज पढ़ें :

  1. मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
  2. मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत 
  3. फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास 
  4. सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
  5. रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश 
  6. फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा 
  7. उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए 
  8. इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
  9. न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने