Top News

फीफा वर्ल्ड कप : टिकट बिक्री के मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ा

 दोहा : आईएनएस, इंडिया 

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब तक 30 लाख टिकटें बेची जा चुकी है। यह साल 2018 में रूस में हुए फीफा वर्ल्डकप में बेची गई टिकट से 6 लाख ज्यादा है। 

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब तक 30 लाख टिकटें बेची जा चुकी है।

फीफा के प्रवक्ता का कहना है कि कतर वर्ल्ड कप फुटबाल में अब तक 30 लाख टिकट बेचकर टिकट बिक्री मामले में कतर ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कतर की मेजबानी को लेकर नेगेटिव पब्लिसिटी के बावजूद फुटबाल के शाौकीनों की दिलचस्पी में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2018 में रूस में होने वाले वर्ल्ड कप के आगाज तक 24 लाख टिकट फरोखत हुए थे। फीफा के सदर का कहना है कि कोरोना और दूसरी अन्य परेशानियों के बावजूद मैच के शौकीनों में हैरत अंगेज इजाफा देखा गया। उन्होंने फुटबाल एजेंटों को रेग्यूलेट करने से मुताल्लिक कानून का इस साल ऐलान करने की बात कही। वाजेह रहे कि गुजिश्ता रोज खेले गए फुटबाल वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मैच में मेजबान कतर को दक्षिण अमरीकी टीम इक्वाडोर ने 0-2 से शिकस्त दी थी।

उद्घाटन मैच के दौरान ट्रैफिक जाम, कई लोग जाम में ही फंसे रह गए 

दोहा : कतर की राजधानी दोहा के अलबीत स्टेडीयम में एक रंगारंग समारोह में फुटबाल आलमी कप टूर्नामेंट का आगाज हो गया। अमीर कतर शेख तमीम बिन हमद आॅल सानी ने फीफा आलमी कप के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस ईवेंट ने तमाम तरह के लोगों को जमा कर दिया है। 

खे़मे की शक्ल के अलबीत स्टेडीयम में खिताब करते हुए उन्होंने कहा कि कतर अरब दुनिया से, वर्ल्डकप 2022 में आप सब को खुश आमदीद कहता हूँ। ये कितना प्यारा समां है कि खुद को एक-दूसरे से अलग करने वाली चीजों से लोग खुद को अलग कर जिंदगी का जश्न मनाने के लिए यहां जमा हुए हैं। मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले पहले मैच से पहले स्टेडीयम में होने वाली उद्घाटन समारोह में सऊदी अरब के वलीअहद शहजादा मुहम्मद बिन सलमान और मिस्र, तुर्की और अल जजाइर के सदर के साथ-साथ संयुक्त राष्टÑ के सेक्रेटरी जनरल अंतोनेव गोतरस भी मौजूद थे। मैच के आगाज के वक़्त ऐक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक फंस जाने की वजह से लोग वक्त रहते स्टेडीयम नहीं पहुंच सके थे। याद रहे कि उद्घाटन मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

आज पढ़ें :

  1. मां की ममता और पिता की क्षमता का कोई मोल नहीं : राष्ट्रसंत ललित प्रभजी
  2. मुल्क के आठ राज्यों में अब भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा, चीन में एक की मौत 
  3. फीफा वर्ल्ड कप : 92 साल के इतिहास में मेजबान टीम की हार का नया इतिहास 
  4. सानिया और शुऐब की अलहदगी की खबरों के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आए
  5. रायपुर एयरपोर्ट में बनेगा एक और रन-वे : भूपेश 
  6. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अजमेर सेवादल के कार्यकर्ता
  7. इंडोनेशिया में 5.4 शिद्दत का जलजला, 20 की मौत
  8. न्यूयार्क में बफीला तूफान, घरों से न निकलने की हिदायत


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने