Top News

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, वर्क फ्राम होम की अपील, स्कूल बंद करने का सु­ााव

दिल्ली, एनसीआर में एयर पाल्यूशन का खतरा बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
 

दिल्ली, एनसीआर में एयर पाल्यूशन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस माहौल को देखते हुए दिल्ली के वजीर माहौलियात (पर्यावरण मंत्री) गोपाल राय ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है। यही नहीं, उन्होंने दफ्तर जाने पर मजबूर लोगों से कार या मोटर साईकल शेयर करने की भी अपील की है ताकि सड़क पर कम गाड़ियां चले। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों की एयर पाल्यूशन की सतह बढ़ गई है। एयर क्वालिटी इंडैक्स की सतह ना सिर्फ दिल्ली बल्कि उतर प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि एक नवंबर को फरीदाबाद में 403, मानेसर में 393, गुरुग्राम में 390, बहादुरगढ़ में 400, सोनीपत में 350, कैथल में 350, ग्रेटर नोईडा में 402, नोईडा में 398 और गाजीयाबाद में 381 दर्ज की गई। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में एंटी डस्ट मुहिम के तहत किए गए मुआयने से पता चला कि एलएंडटी की साइट पर खुफ़ीया तरीके से काम चल रहा है। खुले में मिट्टी पड़ी थी और कोई एंटी स्मोग नहीं थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा की हालत काफी खराब है। एयर क्वालिटी सर्विस के मुताबिक, बुध को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडैक्स 373 रिकार्ड किया गया, जो काफी खराब माना जाता है। एनसीआर की बात करें तो नोईडा की हालत दिल्ली से भी बदतर है। जहां बुध को इंडैक्स 428 रिकार्ड किया गया। 

कंस्ट्रक्शन पर रोक

सीएम केजरीवाल ने मजदूरों को 5 हजार रुपय महीना देने की बात कही

एयर पाल्यूशन को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने टवीट कर दिल्लीभर में कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है। इस मुद्दत के दौरान उन्होंने कंस्ट्रक्शन काम में लगे मजदूरों को 5000 रुपय महीना देने की बात कही है। दूसरी ओर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार अगर किसानों को मुआवजा देती तो उन्हें पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ती। गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी मुसलसल ऐसे काम कर रही है, जिसकी वजह से एयर पाल्यूशन कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से एयर पाल्यूशन कम करने में मदद की गुजारिश की। 

बच्चों के लिए हवा हुई खतरनाक, चिल्डर्न कमीशन ने स्कूल बंद करने कहा, मांगा जवाब 

दीवाली के बाद दिल्ली, एनसीआर की हवा में धूल की सतह लगातार बढ़ रही है। जहां बुध को हवा का मेयार 406 रिकार्ड किया गया जो बेहद खराब माना जाता है। वहीं बुध की सुबह दिल्ली में भी हवा का मेयार इंतिहाई खराब रहा। पाल्यूशन को देखते हुए नेशनल कमीशन फार प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीआर) यानी चिल्डर्न कमीशन ने चीफ सेक्रेटरी को खत लिखकर उनसे बच्चों को होने वाले नुक़्सानात को देखते हुए स्कूल बंद करने पर गौर करने कहा है। चीफ सेक्रेटरी ने हुकूमत से 24 घंटे में गौर करने के बाद तीन दिन में कमीशन को मालूमात देने कहा है। 

चेन्नई में मूसलाधार बारिश, 30 साल का टूटा रिकार्ड 

चेन्नई : मूसलाधार बारिश के बाद तमिलनाडू का शहर चेन्नई एक बार फिर पानी में डूब गया। बारिश के बाद शहर में कई मुकामात पर पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। 

चेन्नई के कोलाथोर इलाके से पानी तस्वीर सामने आई हैं, जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी जमा होने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम होने के हालात बन गए हैं। पीर की रात से रियासत के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। रियासत के 9 जिलों में मंगल के रोज स्कूल बंद रहे। रियासत के साहिली और कावेरी डेल्टा इलाकों में हल्की से दरमयानी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि 30 साल में पहली और 72 साल में तीसरी बार ऐसी बारिश देखने को मिल रही है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने